फलका. फलका प्रखंड के बरंडी नदी के जलस्तर बढ़ने के करण नदी के कई स्थानों पर कटाव तेज हो रहा है. कटाव तेज होने के बावजूद बाढ़ नियंत्रण विभाग या फिर नहर सिंचाई विभाग के द्वारा मरम्मति का कार्य नहीं कराया जा रहा है. निसुंदरा टोला के समीप बरंडी नदी के निकट नहर पर कटाव तेज रफ्तार में हो रहा है. जिस रफ्तार से नहर का कटाव हो रहा है. अगर यही स्थिति रही तो नहर का बांध टूट जायेगा और बरंडी नदी का पानी गिरियामा गांव एवं बाजार में प्रवेश होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. यही स्थिति मोरसंडा पंचायत के कमलाघाट के समीप महादलित टोला के समीप की है. जहां कटाव तेज रफ्तार से हो रहा है. यहां कटाव स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर महादलित टोला बसा हुआ है. कटाव तेज होने के कारण महादलित टोला के लोग काफी डरे व सहमे हुए भयभीत नजर आ रहे हैं. मोरसंडा पंचायत के मदरसा टोला के ग्रामीणों ने बताया कि मदरसा टोला के समीप भी कटाव हो रहा है. अगर कटाव की यही स्थिति रही तो यहां भी स्थिति भयावह होने की संभावना बनी हुई है. जबकि मांगन पट्टी महादलित टोला के समीप कटाव तेज है. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि बरंडी नदी का जलस्तर जिस रफ्तार से बढ़ रहा है. इससे बाढ़ आने की संभावना उत्पन्न हो रही है. अगर बाढ़ आती है तो प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ में लगी धान फसल भी प्रभावित हो सकता है. ग्रामीणों ने फ्लड एवं नहर विभाग से बरंडी नदी का बांध एवं नहर का मरम्मति आने का मांग किया है. इस बाबत अंचलाधिकारी शोमी पोद्दार ने कहा कि कटाव का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है