12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा पार बकिया सुखाय दियारा में बन रहा पुल गंगा के कटाव में बहा, होगी जांच

गंगा पार बकिया सुखाय दियारा में बन रहा पुल गंगा के कटाव में बहा, होगी जांच

एक किलोमीटर सड़क भी कटाव की जद में आया

छह करोड़ से हो रहा था कार्य

एक किमी सड़क व आरसीसी पुल का एक स्पेन बहा

निर्माणाधीन था आरसीसी पुल, वर्ष 2023 जुलाई में पूरा करना था काम

एक्सटेंशन कर जुलाई 2024 किया गया जेई

विधायक ने एक सप्ताह पूर्व डीएम से कटाव पर की थी बात

डीएम के निर्देश पर बाढ़ नियंत्रण अधिकारी ने किया निरीक्षण

संवेदक द्वारा ड्रोन से की गयी थी फोटोग्राफी

फोटो 1,2,3 कैप्शन- निर्माणाधीन आरसीसी पुल का एक स्पेन बहा, गंगा से कटाव का हाल, कार्य का लगाया गया बोर्ड

प्रतिनिधि, बरारी

गंगा पार बकिया सुखाय में कटाव की भेंट आरसीसी पुल चढ़ गया. प्रखंड के गंगा पार बकिया सुखाय पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत विश्व बैंक संपोषित योजना प्राक्कलित राशि करीब छह करोड़ की लागत से वर्ष 2022 में कार्य ग्रामीण विकास अभिकरण ग्रामीण कार्य विभाग की निगरानी में संवेदक सुशील सिंह द्वारा कराया जा रहा है. निर्माणाधीन आरसीसी पुल कटाव से बहने के बाद कार्य की गुणवत्ता सवालों के घेरे में है. बरारी का एक मात्र बकिया सुखाय पंचायत गंगा के पार बसा है. करीब छह करोड़ से किये जा रहे विकास कार्य में आरडब्लूडी कनीय अभियंता कुनील कुमार ने बताया कि बकिया सुखाय में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क विश्व बैंक संपोषित योजना से छह करोड़ की प्राक्कलित राशि से छह किमी सड़क निर्माण छोटी बीनटोली, गंगोता टोली, ठाकुरबाड़ी, मतलाधार होकर परमानंद मंडल व पप्पू यादव के बासा तक निर्माण कार्य कराया जा रहा है. परमानंद मंडल व पप्पू यादव के बासा के निकट आरसीसी पुल एवं मतलाधार पर आरसीसी पुल का निर्माण जारी है. जिसमें 14 मीटर का एक स्पेन 2×14.5 आरसीसी पुल तीन स्पेन का पूल में एक स्पेन का पीलर कटाव में बह गया है. बताया कि 66 फीट पाईलिंग किया गया था. लेकिन कटाव 100 फीट हुआ. वर्तमान में एक किमी सड़क भी कटकर गंगा में समा गया है. परमानंद मंडल, पप्पू यादव वासा के निकट का आरसीसी पुल का पाया गंगा कटाव में धंसा और बह गया. तीन किमी सड़क का निर्माण कराया गया है. संवेदक को वर्ष 2023 जुलाई में कार्य पूर्ण कराना था. लेकिन किन्ही कारणों से पूर्ण नहीं होने पर वर्ष 2024 जुलाई तक कार्य पूरा करने के लिए विभाग ने एक्सटेंशन दिया था. फिर भी पूरा नहीं हो सका. मुखिया प्रतिनिधि शेख हिदायत बताते हैं कि कार्य की गुणवत्ता से अधिकारी लापरवाह है. दो वर्ष पूर्व बीन टोली गांव कट गया. उसे पुनः बसाने के लिए विधायक ने पहल की. लेकिन कटाव को नजर अंदाज कर निर्माण कार्य किया जाता रहा. पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुबोध मंडल बताते हैं कि विभागीय निगरानी चिर निंद्रा में रहेगी तो यही होगा. पुल का पाया एक सप्ताह से नीचे जा रहा था, पर बचाने का कोई उपाय नहीं किया गया. संवेदक सुशील सिंह बताते हैं कि निर्माण कार्य जारी हैं. कटाव की भीषणता में कार्य करना कठिन भरा है. जिला पार्षद प्रियंका देवी बताती हैं कि बकिया सुखाय में जब भी विकास कार्य होता है. अधिकारी शिथिल हो जाते हैं. बीस हजार की आबादी दियारा में बसती है. लेकिन अधिकारी कभी भी स्थिर होकर विकास कार्य के साथ आमलोगों की समस्या को नहीं देखा. अधिकारी आते हीं वापसी की तैयारी में जुट जाते हैं. यह सड़क एवं पुल बनने से आमजनों एवं किसानों को काफी राहत मिलने वाली थी पर सड़क व पुल बनने के पहले ही गंगा के कोख में समा गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें