मंझोक में महानंदा का कटाव तेज

तेज कटाव होने से दर्जनों गांव के लोग दहशत में

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 10:39 PM

बलिया बेलौन. महानंदा का जलस्तर बढ़ते ही एक बार फिर भौनगर व शेखपुरा पंचायत के मंझोक, आलापोखर गांव में महानंदा नदी से तेज कटाव हो रहा है. प्रशासन व बाढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारी अब भी बेखबर है. इस की सूचना देने के बाद भी कटाव की स्थिति का जायजा नहीं लिया गया है. अभी खेतीहर जमीन में कटाव हो रहा है. जिस गति से कटाव जारी है. शीघ्र ही कई गांव के लोग महानंदा नदी के कटाव के जद में आ जायेंगे. कटाव रोधक कुछ कार्य नहीं होने से लोगों ने आक्रोश व्यक्त है. शिकारपुर पंचायत के माहीनगर में कटाव होने की सूचना है. विभाग द्वारा कटाव रोधक कार्य के नाम पर फ्लड फाइटिंग का काम खानापूर्ति कर बेखबर है. जिस से लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है. क्षेत्र संख्या 18 के जिला परिषद मुनतसीर अहमद ने बताया की बाढ़ आने से पहले नदी किनारे बार-बार करेटिंग कराने की मांग करने बाद भी कनीय अभियंता व संवेदक के द्वारा लापरवाही बरती गयी. फ्लड फाइटिंग का काम सही तरह से होने पर आधा दर्जन परिवार का घर उजड़ने से बच जाता. माहीनगर में कटाव का खतरा को भांपते हुए प्रभात खबर में इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के बाद भी विभाग सजग नहीं हुआ. मंझोक में भीषण कटाव शुरू होने से अगल बगल के गांव में दहशत है. कांग्रेस नेता सनोवर आलम, शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन, भौनगर मुखिया सत्यनारायण यादव ने बताया की मंझोक गांव पूरी तरह महानंदा की धारा में शमा सकता है. अभी जिस तेजी से कटाव हो रहा है. आलापोखर, गोशायकोल, सदापुर गांव में खतरा उत्पन्न हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version