पांचवें लिस्ट के बाद भी बीएड कॉलेज में रिक्त रह गयी सीटें

स्पॉट राउंड का इंतजार कर रहे छात्रों से अधिक शिक्षकों में मायूसी

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 10:57 PM

कटिहार. बीएड सत्र 2024-26 में पांचवें लिस्ट में नामांकन की तिथि पूरा होने के बाद भी सीटें रिक्त रह गयी. स्पॉट राउंड का इंतजार कर रहे छात्राें से अधिक इस बार शिक्षकों में मायूसी है. ऐसा इसलिए कि पूर्व में स्पॉट राउंड नामांकन के दौरान होने वाली घालमेल व छात्रों से नामांकन के नाम पर अधिक राशि वसूलने प्रक्रिया पर पूरी तरह विराम लगा दी गयी है. संभवत: बीएड में नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राएं अब छठे चरण के इंतजार में है. जिले के चार बीएड कॉलेज में एकमात्र कटिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज जफरबाग सिरसा में केवल सभी सीटों पर नामांकन पांचवें लिस्स्ट के तहत नामांकन हो पाया है. पूर्णिया विवि के कुलसचिव डॉ अनन्त प्रसाद गुप्ता ने बताया कि ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा पूरे बिहार में बीएड में नामांकन को लेकर परीक्षा से लेकर परिणाम जारी करने के लिए अधिकृत है. पांचवें चरण के तहत चार से छह अक्तूबर तक नामांकन के लिए स्पेशल काउंसेलिंग पूर्णिया विवि में किया गया था. पांचवें लिस्ट के बाद फारबिसगंज बीएड कॉलेज में आठ, डीएस कॉलेज में छह, स्वदेसी बीएड कॉलेज मरंगा पूर्णिया में एक, ख्वाजा शाहीद हुसैन ट्रेनिंग काॅलेज निस्ता में तीन सीट, मिलिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज राधानगर कस्बा में तीन, सीमांचल माइनोरोटी बीएड कॉलेज तोहिदनगर बैगना में तीन, मिलिया फकरूदद्दी अली अहमद बीएड कॉलेज रामबाग पूर्णिया में पांच एवं एसआरपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज पूर्णिया में एक सीट रिक्त रह गयी हैं. उन्होंने बताया कि दस बीएड कॉलेज में कुल 11 सौ सीट पर प्रतिवर्ष नामांकन लिया जाता है. उन्होंने बताया कि पांचवें लिस्ट के तहत कटिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज जफरबाग और मिलिया कनीज फातिमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज पूर्णिया में सभी सीटों पर नामांकन हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version