28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बाल श्रम रोकन के लिए सभी का कोऑर्डिनेशन जरूरी

अधिकारियों के साथ राहत संस्था के अधिकारियों ने किया कोऑर्डिनेशन बैठक

कटिहार. राहत संस्था कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रर्नस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में कटिहार के विभिन्न सेक्टर में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में राहत संस्था के सचिव डॉ फरजाना बेगम, संस्था के परियोजना निदेशक नेहाल अख्तर, जिला कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार झा, विधिक सलाहकार प्रवीण कुमार, रेलवे स्टेशन कोऑर्डिनेटर सुमित कुमार, राकेश कुमार ने जिलाधिकारी मनेश कुमार मीना, रेलवे पुलिस अधीक्षक संजय भारती, श्रम अधीक्षक पीटर मिंस, आरपीएफ थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर राकेश कुमार, समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक सह बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक अमरेश कुमार, कटिहार रेलवे स्टेशन के स्टेशन मैनेजर एवं चाईल्ड लाइन के साथ कोऑर्डिनेशन बैठक किया. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कहा कि बच्चों के हित में राहत संस्था कार्य कर रही है. राहत संस्था बाल श्रम, बाल विवाह सहित बच्चों के हित में सराहनीय कार्य में हर तरह की सहयोग किया जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के सर्वोत्तम हित में कार्य करेंगे. बच्चों को समाज में अधिकार एवं सम्मान मिले. इस दिशा में राहत संस्था को अग्रणी भूमिका निभायेगी. बैठक को संबोधित करते हुए रेलवे पुलिस अधीक्षक संजय भारती ने कहा कि बाल श्रम एवं बाल तस्करी पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाया जाता है. इस अभियान में राहत संस्था से भी सहयोग लिया जायेगा. राहत संस्था के सचिव डॉ फरजाना बेगम ने कहा कि यह संस्था कटिहार जिले में हो रही बाल श्रम पर रोक लगाने के लिए कृत संकल्पित है. इस दिशा में कटिहार जिले के संबंधित सभी पदाधिकारी एवं विभिन्न सेक्टरों से कोऑर्डिनेशन कर लिया गया है. यह टीम कटिहार से गुजरने वाली सभी ट्रेन से बाल श्रमिक पर विराम लगाने के लिए कार्य कर रही है. इस कार्य में आरपीएफ पुलिस बल एवं जीआरपी पुलिस सहयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि कटिहार में बच्चों से संबंधित मामले अधिक आ रहा है. कटिहार रेलवे स्टेशन से विभिन्न ट्रेन से अररिया,किशनगंज, पूर्णिया जिले के अलावा पश्चिम बंगाल, असम, अगरतला, त्रिपुरा के बच्चे इसी कटिहार से गुजरने वाली ट्रेन से दिल्ली पंजाब या अन्य राज बाल श्रम करने के उद्देश्य से ले जाते हैं. इस पर विराम लगाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें