19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टल बैलेट के गिनती के बाद होगी ईवीएम के मतों की गिनती

पूर्वाह्न 9:00 बजे के आसपास आ सकेगा पहला रुझान

लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को होनेवाले मतगणना के बाद रुझान जानने को लेकर हर लोगों में उत्सुकता अभी से बनी हुई है. माना जा रहा है कि सवेरे 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी तथा पहला रुझान 9:00 बजे के आसपास आ सकेगा. जानकारी के मुताबिक, मतगणना शुरू होने से के बाद सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद विधानसभा वार बनाये गये मतगणना हॉल के 14-14 टेबल पर इवीएम के मतों की गिनती होगी. इस बार 20 से 22 राउंड की गिनती हो सकती है. पिछले चुनाव की तुलना में इस बार मतदान केंद्रों के साथ साथ मतदाताओं की संख्या में भी वृद्धि हुई है. ऐसे में माना जा रहा है कि मतगणना राउंड भी अधिक होगी. सबसे अधिक राउंड बलरामपुर विधानसभा की होगी. इस विधानसभा में कुल कुल 354 मतदान केंद्र है. जबकि सबसे कम राउंड कदवा विधानसभा की होगी. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 285 मतदान केंद्र हैं. इसी तरह प्राणपुर में 331, मनिहारी में 306, बरारी में 286 एवं कटिहार में 292 मतदान केंद्र है. मतदान केंद्र के आधार पर ही मतगणना की राउंड चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें