25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त हुई पार्ट वन स्पेशल व पार्ट थर्ड की परीक्षा

केबी झा कॉलेज में प्रथम पाली में 492 परीक्षार्थियों में तीन रहे अनुपस्थित

स्नातक पार्ट थर्ड 2024 की परीक्षा जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संचालित हो रही है. डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज, सीमांचल बीएड कॉलेज, सीताराम चमरिया कॉलेज एवं आरडीएस कॉलेज सालमारी में केंद्र बनाये गये हैं. आरडीएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि इस केंद्र पर बीडी कॉलेज बारसोई व बलरामपुर कॉलेज के छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. सोमवार को प्रथम पाली में ग्रुप सी के सप्तम विषयों की छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में ग्रुप सी के सप्तम पेपर में मनोविज्ञान विषय में 188 में 180 उपस्थित व दो अनुपस्थित, दर्शनशास्त्र के आठ में सभी उपस्थित रहे. हिन्दी सप्तम पेपर के 128 में 127 उपस्थित व एक अनुपस्थित रहे. अंग्रेजी सप्तम पेपर के 85 में सभी उपस्थित रहे. होम साइंस के 35, समाजशास्त्र के 35 कुल 492 में 489 उपस्थित रहे. जबकि तीन अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में ग्रुप डी के सप्तम विषय की परीक्षा हुई. इतिहास षष्ठम पेपर के 417 में 409 उपस्थित व आठ अनुपस्थित रहे. उर्दू के 37 में एक अनुपस्थित, संस्कृत के 9, मैथिली के एक, बंगला के एक, पर्सियन के एक, हिन्दी जेनरल के एक कुल 467 में 458 उपस्थित व नौ अनुपस्थित रहे. जबकि स्नातक पार्ट वन विशेष परीक्षा सोमवार को ग्रुप सी के आरबीएच में 15 में आठ उपस्थित व सात अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली ग्रुप डी के आरबीएच में 15 में दस उपस्थित रहे. जबकि पांच अनुपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें