11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच मौलवी व फोकानिया की परीक्षा प्रारंभ

कड़ी सुरक्षा के बीच मौलवी व फोकानिया की परीक्षा प्रारंभ

– बारसोई में बनाये गये हैं छह परीक्षा केंद्र प्रतिनिधि, बारसोई कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार से बारसोई के विभिन्न परीक्षा केंद्र में मौलवी एवं फोकानिया की परीक्षा प्रारंभ हो गयी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद ने बताया कि परीक्षा को लेकर बारसोई में छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिनमे मौलवी की परीक्षा के लिए कन्या मध्य विद्यालय बारसोई, आदर्श मध्य विद्यालय बारसोई घाट, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मौलानापुर तथा फोकानिया की परीक्षा के लिए उच्च विद्यालय बारसोई, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाग बारसोई शामिल है. कहा कि मौलवी की परीक्षा में कन्या मध्य विद्यालय में 208 में से 205 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. आदर्श मध्य विद्यालय बारसोई घाट में 137 में 132 परीक्षार्थी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मौलानापुर में 183 में से 173 परीक्षार्थी ने भाग लिया. जबकि फोकानिया परीक्षा में उच्च विद्यालय बारसोई में 433 में से 409 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में 601 में से 578 परीक्षार्थी भाग लिए तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाग बारसोई में 316 परीक्षार्थी में से 289 परीक्षार्थी भाग लिया. उन्होंने कहा कि सभी केंद्र में दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा की परीक्षा शांतिपूर्वक एवं सदाचार रहित हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह चुस्त एवं दुरुस्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें