सात जून से 15 जुलाई तक होगी डीएस कॉलेज इग्नू केंद्र पर परीक्षा
विद्यार्थियों को हॉल टिकट व आई कार्ड के बिना प्रवेश रहेगा वर्जित
कटिहार. इग्नू की सत्रांत परीक्षा जून 2024 को लेकर क्षेत्रीय निदेशक सहरसा डॉ मिजा नेहाल अहमद बेग की अध्यक्षता में 15 केंद्रों के केन्द्राधीक्षकों व को-ऑडिनेटरों की एक बैठक ऑनलाइन हुई. बैठक बुधवार की शाम साढ़े तीन बजे से साढे चार बजे तक हुई. जिसमें सत्रांत जून 2024 की परीक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया. डीएस कॉलेज इग्नू के समन्वयक सह केन्द्राधीक्षक डॉ बिलास कुमार झा ने बताया कि एक घंटे तक चली ऑनलाइन की बैठक में क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के आठ जिला कटिहार, पूर्णिया किशनगंज, मधेपुरा, अररिया, सुपौल, मधेपुरा एवं खगड़िया के 15 केंद्रों के समन्वयक व केंद्राधीक्षकों ने भाग लिया. इस दौरान बताया गया कि जून सत्रांत 2024 की परीक्षा 7 जून से लेकर 15 जुलाई तक दोनों पाली में होगी. उन्होंने बताया कि बताया गया कि पूरे देश में 881, विदेश में 19 एवं कैदियों के लिए 81 जेल में इग्नू जून सत्रांत परीक्षा 2024 के लिए केंद्र बनाया गया है. इसमें 420 पाठ्यक्रम हैं. जिसमें 20281 विषय को शामिल किया गया है. कुल 9 लाख 10881 परीक्षार्थी भाग लेंगे. डॉ बिलास कुमार झा ने बताया कि क्षेत्रीय केन्द्र सहरसा के अंतर्गत आठ जिला आता है. कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सहरसा, सुपौल, खगड़िया, मधेपुरा में कुल 15 केन्द्र बनाये गये हैं. सबसे अधिक विद्याथी डीएस कॉलेज इग्नू अध्ययन केन्द्र पर 18551 विद्यार्थी हैं. उन्होंने परीक्षा को लेकर बताया कि कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में होगी. इसके लिए परीक्षार्थियों को मोबाइल, बैग परीक्षा भवन में ले जाने को पूरी तरह से वर्जित है. साथ ही विद्यार्थियों को हॉल टिकट और आईकार्ड लाना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है