कटिहार. उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद पुलिस ने बारसोई अनुमंडल के चपरा घाट में छापेमारी कर एक व्यक्ति को शराब पीते हुए हिरासत में ले लिया गया. आरोपित की पहचान जोकर गांव निवासी दुर्योधन मंडल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि एक जनवरी को आरोपित अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था. इसी दौरान उत्पाद विभाग वहां पहुंच गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपित को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है