जनता दरबार में एक मामले का निष्पादन
जनता दरबार में एक मामले का निष्पादन
हसनगंज भूमि विवाद संबंधित मामलों के निपटारा के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सीओ कृष्ण मोहन कुमार व अपर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की. भूमि संबंधित 02 मामलों में 01 मामलों पर सुनवाई की गयी और निष्पादन किया गया. भूमि विवाद के तीन मामलों का निष्पादन, एक रहा लंबित बरारी प्रखंड के भूमि विवाद का दोनों पक्षों की आपसी सहमति व कागजात अवलोकन कर तीन मामलों का निष्पादन किया गया. बरारी के अखिलेश कुमार यादव, पिन्टू यादव के बीच मामला का निष्पादन किया. गुरूमेला पंचायत के सव्वा बहार व अन्य व महफूज अंसारी के बीच भूमि विवाद का निष्पादन किया गया. शिशिया पंचायत के जीवच्छ लाल महतो एवं जवाहर महतो दोनों पक्ष की सुनवाई कर भूमि विवाद का निपटारा किया गया. जबकि बरैटा पंचायत के सहनाज खातुन व अयुब अंसारी के वाद का मामला लंबित रहा. जनता दरबार का संचालन अंचल राजस्व अधिकारी सह राजस्व कर्मचारी कृष्णकांत कुमार, पुअनि पांडे, अंचल कार्यालय सहायक चंदन कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
