उच्च न्यायालय में लंबित मामलों के निष्पादन में दिलचस्पी लें संबंधित अधिकारी : डीएम
बैठक में उच्च न्यायालय में लंबित मामलों की समीक्षा
समाहरणालय स्थित वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में शनिवार को उच्च न्यायालय पटना में विभिन्न विभागों एवं अंचल कार्यालय से संबंधित दायर सीडब्ल्यूजेसी व एमजेसी वाद के समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों से उच्च न्यायालय पटना में दायर सीडब्ल्यूजेसी व एमजेसी वाद के संबंध में गहन समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को उच्च न्यायालय पटना से प्राप्त निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने निर्देश दिया. बैठक में प्रभारी पदाधिकारी विधि प्रशाखा ने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को उच्च न्यायालय पटना में दायर लंबित. सीडब्ल्यूजेसी एवं एमजेसी वाद के संबंध में अवगत कराया. इस बैठक में डीएम ने सभी विभागों के जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित उच्च न्यायालय पटना में दायर सीडब्ल्यूजेसी एवं एमजेसी वाद से संबंधित मामले का फाइल का अवलोकन कर समीक्षा करने, अधिक लंबित मामले वाले विभागों के पदाधिकारियों को अग्रेतर कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र वाद का निष्पादन कराने, सीडब्ल्यूजेसी एवं एमजेसी वाद से संबंधित मामले का विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देश में शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए प्रतिवेदन एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन प्रशाखा, प्रभारी पदाधिकारी जिला विधि प्रशाखा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला भू-अर्जन प्रशाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं संबंधित सीओ उपस्थिति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है