जनता दरबार में आठ मामलों का हुआ निष्पादन

थाना प्रांगण में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित 11 मामला दर्ज किया गया.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 11:25 PM

डंडखोरा. थाना प्रांगण में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित 11 मामला दर्ज किया गया. भूमि विवाद से संबंधित 11 मामलों पर सुनवाई राजस्व अधिकारी चंदन कुमार एवं थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार की उपस्थिति में की गयी. दो पक्षों की आपसी सहमति से आठ मामलों का निष्पादन किया गया. शेष तीन मामलों में कागजात की कमी होने के कारण आपसी समिति नहीं बन पायी. आरओ ने बताया कि भूमि से संबंधित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से फरियादी जनता दरबार में पहुंचे थे. इस मौके पर राजस्व कर्मचारी मनोवर हुसैन, संजीव कुमार सहित अन्य फरियादी मौजूद थे.

जनता दरबार में निबटाये गये तीन मामले

प्राणपुर. प्राणपुर थाना परिसर में भूमि विवाद परामर्श जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें प्राणपुर राजस्व कर्मचारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि प्राणपुर थाना क्षेत्र से कुल नौ मामला था. जिसमें दोनों वादी प्रतिवादी के वापसी समझौता के तहत तीन मामला का निष्पादन किया गया. शेष छह मामला साक्ष्य के अभाव में अगले तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इस मौके पर पुलिस कर्मी के साथ कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version