जमीनी विवाद में चार मामलों का हुआ निष्पादन
जमीनी विवाद में चार मामलों का हुआ निष्पादन
कटिहार शहर के नगर थाना सहायक थाना एवं मुफस्सिल थाना में शनिवार को सीओ की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें चार मामलों का निष्पादन किया गया. बताते चले कि जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर डीएम व एसपी के निर्देश पर शहर के इन थानों में शनिवार को थानाध्यक्ष अंशु कुमार की अध्यक्षता एवं सीआईं पारसनाथ एवं संबंधित थाना के पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में जनता दरबार का आयोजन किया. नगर थाना, सहायक एवं मुफस्सिल थाना में प्राप्त आवेदन को लेकर आवेदक की ओर से प्रस्तुत किये गये दस्तावेज के आधार पर चार मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें मुफस्सिल थाना में एक, नगर थाना में एक एवं सहायक थाना में एक मामलों का निष्पादन किया. थानों में पड़े आवेदन को लेकर आवेदक एवं दूसरे पक्ष की अनुपस्थिति को लेकर नोटिस जारी की गई है. शनिवार को आयोजित जनता दरबार में नगर थाना में तीन सहायक थाना में एक तथा मुफस्सिल थाना में नये और पुराने आवेदन को लेकर छह मामला लंबित रह गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है