अमदाबाद. अमदाबाद थाना में भूमि विवाद निबटारे को लेकर अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी व अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया. अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताया कि भूमि विवाद का पूर्व से चार मामला लंबित था. जनता दरबार में छह नया मामला आया है. कुल 10 मामलों में से तीन मामले का दोनों पक्षों के सहमति से जनता दरबार में निष्पादन किया गया है. मौके पर राजस्व पदाधिकारी अनुपम कुमार, अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम, एएसआई अमित कश्यप, राजस्व कर्मचारी रवि कुमार झा सहित अन्य फरियादी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है