Loading election data...

जनता दरबार में तीन मामलों का किया गया निष्पादन

भूमि विवाद से संबंधित चार मामले आये थे

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 11:35 PM

कदवा. थाना प्रांगण में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार व अंचल पदाधिकारी आशुतोष मयंक आनंद की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में थाना क्षेत्र के भूमि विवाद से संबंधित मामले को लेकर फरयादी जनता दरबार में उपस्थित हुए. जनता दरबार में कुल चार मामले आये. जिसमें से तीन मामलों का निष्पादन किया गया व दो मामले लंबित रहा. मौके पर राजस्व कर्मचारी उपेंद्र मिश्रा, शब्बीर आलम, जदयू जिला सचिव अंजार आलम, एसआइ प्रेम कुमार, सोना कुमार, ललन कुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे.

जनता दरबार में दो मामलों का किया गया निष्पादन

हसनगंज. कोढ़ा प्रखंड के रौतारा थाना प्रांगण में भूमि विवाद संबंधित मामलों के निपटारा के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया. कुल छह मामलों में दो मामलों पर सुनवाई की गयी. अध्यक्षता थानाध्यक्ष सोनू कुमार व प्रभारी अंचल निरीक्षक मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. प्रभारी अंचल निरीक्षक ने बताया कि भूमि मापी, बंटवारा, दखल कब्जा, सिमांकन आदि मामलों को लेकर आवेदन आए हुए हैं. दो मामलों का निष्पादन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version