बरारी नपं के कार्यपालक पदाधिकारी ने पांच कर्मचारियों को किया विरमित
मुख्य पार्षद बरारी के मामले में सहयाेग नहीं करने पर उठाया कदम
कटिहार. बरारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी स्वरा व मुख्य पार्षद बरारी बबीता कश्यप के मामले में पांच बाह्य सेवा पर तैनात कर्मचारियों को विरमित कर दिया गया. विरमित कार्यपालक पदाधिकारी बरारी के स्वरा ने 11 नवंबर को एक पत्र देकर किया. जारी पत्र में बताया गया कि छह नवम्बर की शाम चार से साढ़े चार अपराह्न में उनके साथ मुख्य पार्षद बबीता कुमारी नगर पंचायत बरारी एवं उनके पुत्र द्वारा गाली गलौज, मारपीट, शारीरिक प्रताड़ना एवं जान से मारने की धमकी दिया गया. नगर पंचायत बरारी कार्यालय के कर्मी जो घटना के समय उपस्थित थे. किसी भी प्रकार का उनको सहयोग नहीं किया गया. आईटी बाह्य सेवा, सत्यम गोलू आईटी बाह्र सेवा, सहाबुद्दीन आलम कम्प्यूटर ऑपरेटर बाह्य सेवा, गौरव कुमार कंम्प्यूटर ऑपरेटर बाह्य सेवा, अंकित कुमार आदेशपाल बाह्य सेवा उक्त सभी कर्मी को निदेशित किया गया कि उनको सहयोग नहीं करने के कारण 11 नवंबर से अपने कार्य से विरमित किया जाता है. बरारी नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी के इस आदेश के बाद आमजनों व पार्षदाें में कई तरह की चर्चा सरेआम हो रही है. कईयों का कहना है कि कर्मचारियों पर दबाव बनाकर अपने पक्ष में करने की साजिश रची जा रही है जो यह अनुचित है. इधर, बरारी मुख्य पार्षद बबीता कश्यप का कहना है कि उनके उपर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वरीय पदाधिकारियों के द्वारा उन्हें इंसाफ मिल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है