कटिहार. देश के विभाजन की विभीषिका की याद में कटिहार रेल मंडल के कटिहार सहित छह अन्य रेलवे स्टेशन पर बुधवार को विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस मनाया गया. कटिहार प्लेटफार्म संख्या एक पर विभाजन की विभीषिका को दर्शाती फोटो प्रदर्शनी लगायी गयी. विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन डीआरएम सुरेंद्र कुमार एवं कटिहार रेल मंडल के महिला कल्याण संगठन के अध्यक्ष ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर एडीआरएम मनोज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. प्रदर्शनी में विभाजन की विभीषिका का दंश झेलने वाले चित्र, तत्कालीन समाचार पत्रों का कतरन आदि प्रदर्शित किये गये. स्टेशनों पर लगायी गयी फोटो प्रदर्शनी को बड़ी संख्या में लोग देख रहे थे. फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है कि देश का विभाजन किसी भी विभीषिका से कम नहीं था. जिसका दर्द आज भी देश को झेलना पड़ रहा है. देश के लोगों ने लाखों कुर्बानियां देकर ब्रिटिश हुकूमत से आजादी प्राप्त की थी. लेकिन देश की आजादी के साथ देश का विभाजन भी हुआ. देश विभाजन की विभीषिका में नफरत और हिंसा की वजह से लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा और बहुतों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी. उन लोगों के संघर्ष और बलिदान के दर्द को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से अवगत कराया गया. कटिहार प्लेटफार्म पर आयोजित प्रदर्शनी में रेल अधिकारी एवं महिला कल्याण संगठन के अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस अवसर पर कटिहार रेल मंडल प्रबंधक ने कहा कि भारत सरकार के निर्देश पर देश के कई रेलवे स्टेशनों पर विभाजन विभीषिका की खास फोटो गैलरी के माध्यम से लोगों को उसे दर्द से रूबरू कराया जा रहा है. जिससे लोगों को यह एहसास हो सके की यह आजादी हमें ऐसे नहीं मिली है. इसके लिए कितनी कुर्बानी के साथ कितना दर्द सहना पड़ा है. इस मौके पर देश भक्ति से जुड़े गीत संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किए गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है