17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस पर बाजार हुआ गुलजार, 100 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद

नतेरस को लेकर पूरा बाजार सज धज कर तैयार हो गया

कटिहार. धनतेरस को लेकर पूरा बाजार सज धज कर तैयार हो गया है. धनतेरस पर 100 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद लगायी जा रही है. एक तरफ जहां लोग धनतेरस को लेकर खरीदारी के लिए बाजार का रुख करेंगे, तो दूसरी तरफ दुकानदारों ने भी धनतेरस को लेकर अपनी पूरी तैयारी कर रखी है. दुकानदारों ने अपने-अपने सामानों के भरपूर स्टॉक किये है. धनतेरस को लेकर अच्छे खासे स्कीम भी ग्राहकों को दिये जा रहे हैं. कहीं उपहारों की वर्षा हो रही है तो कहीं पर मूल्य से कम मूल्य पर समान दिए जा रहे हैं. यहां तक की सामान की खरीदारी पर स्क्रैच कूपन ग्राहकों को दिये जा रहे हैं, जहां स्क्रैच कार्ड के जरिए 100 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक के उपहारों की वर्षा की जा रही है. कहीं जीरो पर्सेंट डाउन पेमेंट पर ग्राहक अपने नए सामान अपने घर लेकर जा सकते हैं. यहां तक की ऑनलाइन पेमेंट करने पर कहीं पांच प्रतिशत तो कहीं 10 प्रतिशत तक कैशबैक ग्राहकों को दिया जा रहा है. पिछले सप्ताह भर से धनतेरस के उपलक्ष पर सुबह से लेकर रात तक प्रचार गाड़ियों के शोर रुकने का नाम नहीं ले रहे थे.

धनतेरस को लेकर बाजार में लगा चार चांद

धनतेरस को लेकर बाजार में चार चांद लग गया है. धनतेरस को लेकर पूरा बाजार दुल्हन की तरह सज गया है. शहर के शिव मंदिर चौक, बड़ा बाजार, शहीद चौक, बाटा चौक, मंगल बाजार, फल पट्टी, मिरचाईबाड़ी आदि सभी जगह पर धनतेरस को लेकर छोटे से लेकर बड़े दुकान सज चुके है. शहर के गर्ल्स स्कूल रोड में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदारों ने अपनी अलग ही धनतेरस को लेकर तैयारी किए हुए हैं. पूरे सड़क को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

ज्वेलरी के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार का अच्छा खासा व्यवसाय होने की संभावना

धनतेरस के मौके पर सोने चांदी की ज्वेलरी के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में अच्छा खासा व्यापार होने की संभावना जतायी जा रही है. ऑनलाइन खरीदारी करने के इस दौड़ में भले ही इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी ऑनलाइन के जरिए होती हो लेकिन काफी हद तक लोग ऑफलाइन की खरीदारी करने के लिए भी धनतेरस का इंतजार करते हैं. सबसे ज्यादा धनतेरस के मौके पर लोग सोने चांदी के आभूषण तथा बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की खरीदारी खूब करते हैं. ऐसे तो पूरे शहर पर सभी ज्वेलरी दुकानों ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है.

लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा, झाड़ू खरीदारी पर रहता है ज्यादा जोर

धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमा की खरीदारी करना अधिक शुभ माना जाता है, इसके साथ ही खास करके झाड़ू की खरीदारी करने की मान्यता बहुत पुरानी है. इस मान्यता को लोग मानते हुए खास करके धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी गणेश की मूर्ति की खरीदारी खूब करते हैं. जबकि खासकर के सभी लोग इस दिन झाड़ू की खरीदारी खूब करते हैं. इसको लेकर बाजार में चारों तरफ भगवान गणेश मां लक्ष्मी की प्रतिमा का दुकान सज गया है. साथ ही दुकानदारों ने खास तौर पर बिक्री के लिए झाड़ू को बड़े पैमाने पर स्टॉक किए हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें