लंबित कांड में ढ़िलाई बरतने वाले एक दर्जन पुलिस पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

कांड निष्पादन में बेहतर परफॉर्मेंस वाले अधिकारी को किया परस्कृत

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 10:59 PM

कटिहार. एसपी जितेन्द्र कुमार ने सहायक अभियोजन पदाधिकारी, अधीक्षक मद्यनिषेध एवं कटिहार जिला के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष के साथ रविवार को क्राइम मीटिंग की. एसपी ने बैठक में विचारण से संबंधित सभी पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. हर कोर्ट, कार्यालय में सही ढंग से समन्वय स्थापित करने हेतु एक-एक पुलिस कर्मी की प्रतिनियुक्ति हेतु अभियोजन प्रभारी एवं पुलिस उपाधीक्षक (मु), कटिहार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. शराब की विनिष्टिकरण से संबंधित प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व अंचल पुलिस निरीक्षक को निर्देशित किया गया है. मद्यनिषेध के छापामारी में श्वान दस्ता का उपयोग प्रभावी ढंग से करने हेतु निर्देशित किया गया है. शराबबंदी को सफल बनाने हेतु कटिहार जिला से सटने वाले जिला एवं राज्य (भागलपुर, पूर्णिया, बंगाल, झारखंड एवं नवगछिया) के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रत्येक 15 दिनों पर एवं थानाध्यक्ष / अंचल पुलिस निरीक्षक साप्ताहिक बोर्डर मीटिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है. बोर्डर में मिटिंग में उत्पाद अधीक्षक को भी भाग लेने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. मद्यनिषेध से संबंधित वाहन का राजसात एवं अधिग्रहण हेतु कई कांड लंबित है. जिसमें संबंधित थानाध्यक्षों को कांड के निष्पादन की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है. एक दर्जन पुलिस पदाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण मांगा

एसपी ने लंबित कांडों की समीक्षा की. समीक्षा के बाद पाया गया है कि दर्जनों अनुसंधानकर्ता द्वारा वर्तमान माह में प्राप्ति से अधिक कांडों का निष्पादन किया गया है, जिसमें उक्त अनुसंधाकत्ताओं को पुरस्कृत किया गया है तथा वर्तमान में माह में प्राप्ति से काफी कम कांडों का निष्पादन करने वाले कम-से-कम एट दर्जन पुलिस पदाधिकारियों से विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

कांड के उद्वेदन का दिया निर्देश

एसपी ने अनउद्भेदित कांडों के समीक्षोपरांत पाया है कि पूर्व में दिये गये निर्देशो के आलोक में सभी थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष,अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा कांडों का उद्भेदन किया गया है तथा पुनः निर्देशित करते हुये जल्द से जल्द अनउद्भेदित कांडों का निष्पादित करने की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है.

ईआरएसएस की समीक्षा की गयी. जिसमें पाया गया कि कुछ थानों में रिस्पाउंस टाईम में सुधार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. सभी महत्त्वपूर्ण स्थानों पर सुबह एवं शाम के समय में थानाध्यक्ष को स्वयं गश्ती, चेकिंग की कार्रवाई हेतु सभी थानाध्यक्ष, ओपीअध्यक्ष को निर्देशित किया गया है. 28 सितंबर को हजरत मो साहब के जन्म दिवस के उपलक्ष में सभी थाना, ओपी अध्यक्ष को शांति व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version