जिला संयुक्त कृषि भवन में लगाया जायेगा मेला सह प्रशिक्षण

12 से दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि अभियंत्रण मेला को लेकर की जा रही तैयारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 11:14 PM

कटिहार. संयुक्त कृषि भवन परिसर में दो दिवसीय आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर विभाग की ओर से तैयारी जोर शोर से की जा रही है. छह सितंबर को एक पत्र जारी कर जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार सभी को इसमें अपने स्तर से उपस्थिति सुनिश्चित करने को निर्देश दिया है. उन्होंने बताया है कि 12-13 सितंबर को जिला स्तरीय दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होना है. उदघाटन 12 सितंबर की दोपहर 12:30 बजे प्रस्तावित है. सभी को निर्देश दिया गया है कि 12 सितंबर को पूवाह्न नौ बजे से उक्त मेला में अपना पंजीयन कराते हुए भाग लेना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि प्रति प्रखंड दो-दो प्रगतशील किसानों तथा जिनका परमिट निर्गत हुआ है. उन्हें भी मेला में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर मेला में ससमय उनका रजिस्ट्रेशन कर उन्हें निर्धारित स्थान उपलब्ध कराना है. साथ ही सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं सभी नोडल कृषि समन्वयक को निर्देश दिया गया है कि पूर्वाहन साढ़े दस बजे तक अपने-अपने प्रखंडों का रजिस्ट्रेशन के बाद प्रखंडवार कर्मी, कृषकों की संख्या का प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे. मेले का सम्पूर्ण वरीय प्रभार में सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण निशांत कुमार को बनाया गया है. सभी सम्बंधित कमी किसी भी प्रकार की समस्या, सुझाव के लिए उनसे विचार-विमर्श कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version