फेयर प्राइस डीलर ऐसोसिएशन ने भरी हुंकार, आठ सूत्री मांगो को लेकर एक फरवरी से जनवितरण प्रणाली विक्रेता हड़ताल पर
फेयर प्राइस डीलर ऐसोसिएशन ने भरी हुंकार, आठ सूत्री मांगो को लेकर एक फरवरी से जनवितरण प्रणाली विक्रेता हड़ताल पर
कटिहार. फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के बैनर तले जिले के तमाम जन वितरण प्रणाली विक्रेता एक फरवरी से हड़ताल पर चले गये हैं. रविवार को जिले के तमाम डीलरों की एक आपातकालीन बैठक शहर के टाउन हॉल में आयोजित हुई. बैठक में जिले के सभी डीलर मौजूद रहे,.जहां सभी ने एक स्वर में कहा कि हमारी मांगों को लेकर आखिरकार कब तक सरकार हमें यूं ही धोखा देगी. डीलरों ने कहा कि अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में जन वितरण विक्रेता अंबिका यादव पिछले 20 जनवरी से पटना के गर्दनीबाग में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं, लेकिन आलम यह है की बिहार सरकार द्वारा अभी तक कोई वार्ता करने के लिए नहीं पहुंची है. अब हम सभी डीलर अब बर्दाश्त नहीं करेंगे. दिल्ली की आवाज को मजबूत करने पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने कहा कि डीलरों की मांग जायज है, दूसरों का पेट भरने वाले डीलर आज सरकार की गलत नीति के दाव पेंच में फस कर रह गए है. मौके पर जिला महामंत्री इंदिरा सिंहा ने कहा कि जिला के सभी जन वितरण विक्रेता एक फरवरी से हड़ताल पर चले गए हैं. जब तक हमारी मांगों को लेकर सरकार कोई सकारात्मक पहल नहीं करती है हमारा अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. जिला सचिव संजीव कुमार ने कहा कि हमारी मांगे है कि तमाम पीडीएस विक्रेताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करते हुए वेतन या कम से कम 30 हजार रूपया, मासिक मानदेय दिया जाय, किसी भी उम्र में डीलर के मरनोपरान्त अथवा रोगग्रस्त होने पर आश्रितों के लिए अनुकम्पा का अधिकार अक्षुण रखा जाय, एवं सरकारी कर्मियों की भाँती सभी डीलरों को 60 वर्ष के बाद पेंशन दिया जाये. जिला संगठन सचिव राजीव कुमार पूर्वे ने कहा कि डीलरो को सरकारी कर्मियों की भाँती सप्ताहिक अवकास सहित निर्धारित राजकीय अवकाश दिया जाय, पॉस मशीन से जुड़ी किसी भी समस्या का निदान विभाग द्वारा किया जाये, पीडीएस विक्रेता के द्वारा दुकान के संचालन के लिए दुकान का किराया और दुकान से जुड़ी स्टेशनरी और बाकी व्यवस्थाओं से जुड़ी वस्तुओं के लिए सरकार द्वारा एक उचित राशि उपलब्ध कराई जाय, एवं संगठित मजदूर नियमावली के तहत जीवन बीमा सुरक्षा गारण्टी किया जाये, जिसमें पी.डी.एस विक्रेताओं के मरनोपरान्त आश्रितों को 10 लाख रूपया आदि मांगे है. इस अवसर पर चंद्रशेखर मलिक, अशोक केसरी, अनिल पासवान, धीरज सिंह, सुभाष कुमार सिंह, अमित पाल, विकास यादव अजीत सिंह, विजय कुमार शुक्ला, सकलेन, अशरफ अली, सुरेंद्र श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता आदि डीलर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है