नहीं पहुंचा एंबुलेंस, तो गर्भवती को खाट पर अस्पताल ले गये परिजन

घीसू टोला गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंचने की बात कह कर चालक ने पल्ला झाड़ लिया

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2024 8:19 PM

फोटो 29 कैप्शन- खाट पर टांग कर गर्भवती को अस्पताल ले जाते परिजन. प्रतिनिधि, अमदाबाद प्रखंड के घीसू टोला गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर गर्भवती महिला को खटिया पर लेटा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद तक पहुंचाया गया. गर्भवती की समस्या उत्पन्न होने पर एंबुलेंस को फोन किया गया था. लेकिन घीसू टोला गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंचने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया गया. इसके बाद परिजनों ने पीड़ित महिला को खटिया पर लेटा कर पीएचसी अमदाबाद तक पहुंचाया. तकरीबन पांच से छह किलोमीटर तय कर परिजनों ने गर्भवती को खटिया से अस्पताल पहुंचाया गया. इस संदर्भ में लालू कुमार मंडल ने बताया कि घीसू टोला गांव व चामा गांव एवं गोपालपुर चौक के बीच सड़क पर बने पुल करीब 15 वर्ष पहले ध्वस्त है. इस वजह से घीसू टोला और चौक चामा गांव तक कोई भी चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पाता है. चामा या घीसू टोला गांव तक चार पहिया वाहन लाने के लिए रासमोहन चौक होकर तकरीबन 14 से 15 किलोमीटर घूम कर आना पड़ता है. साथ ही शंकर बांध पर बनी सड़क भी काफी जर्जर है. जिस वजह से एंबुलेंस वाले ने घीसू टोला गांव तक पहुंचने से मना कर दिया.

Next Article

Exit mobile version