गाजे बाजे के साथ मां सरस्वती को दी गयी विदाई
गाजे बाजे के साथ मां सरस्वती को दी गयी विदाई
प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को मां सरस्वती की प्रतिमा शांतिपूर्ण वातावरण में विसर्जन किया गया. नम आंखों से मां सरस्वती को विदाई दी. सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों सहित अन्य स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया था. बुधवार को प्रशासनिक विधि व्यवस्था के बीच प्रतिमा विसर्जन किया. पानी कमला, रघुनाथपुर सहित विभिन्न गांवों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान बीडीओ दुर्गेश कुमार एवं अन्य स्थानों पर सीओ स्नेहा कुमारी, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे थे. थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी ने संयुक्त रूप से बताया कि शांतिपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा संपन्न होने के बाद बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में प्रतिमा विसर्जन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है