13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का ओरिएंटेशन व षष्ठम के छात्रों की विदाई

डीएस कॉलेज में दीप जलाकर किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन

कटिहार. डीएस कॉलेज के बीसीए हॉल में प्रथम सेमेस्टर 2024-27 में नामांकित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीसीए के कोडिनेटर डॉ विपाशा राहा व बीसीए के शिक्षक लालू प्रसाद यादव, रामाकांत चौधरी ने दीप जलाकर किया. इस दौरान बीसीए के षष्ठम सेमेस्टर से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का हौसलाफजाई करते हुए उनकी विदाई की गयी. बीसीए के कोडिनेटर डॉ विपाशा राहा ने बताया कि डीएस कॉलेज पूवोत्तर बिहार का नामी गिरामी है. आज के समय में छात्रों की संख्या करीब साढ़े सतरह हजार है. कॉलेज में बीसीए, बीएड, इग्नू, मानू सहित अन्य कोर्स का संचालन हो रहा है. बीसीए 2007 से डीएस कॉलेज में संचालन हो रहा है. अब तक हजारों छात्र यहां से उत्तीर्ण होकर अपना लक्ष्य को प्राप्त किया है. इस बार महाविद्यालय स्तर से बीसीए में नामांकन प्रक्रिया होने पर छात्रों की संख्या अधिक हुई है. उन्होंने प्रथम सेमेस्टर के छात्र- छात्राओं को अनुशासन में रहकर पठन-पाठन करने की हिदायत दी. बताया कि अनुशासन ही मनुष्य को ऊंचे मुकाम तक ले जाता है. जरूरत है इसे हमेशा पालन करने की. इधर पंचम व थर्ड सेमेस्टर के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां एक से बढ़कर गीत, नृत्य व नाटक कर लोगों को अपने कला का कायल बना दिया. मौके पर बीसीए के शिक्षकों में लालू प्रसाद यादव, रमाकांत चौधरी समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें