katihar news : आवंटित पंचायत कृषि कार्यालय में किसान सलाहकार देंगे दो घंटे का समय

चार घंटे आवंटित पंचायत में भ्रमण कर विभागीय कार्यों के निबटारा में बंटायेंगे हाथ

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 10:43 PM

कटिहार. कृषि के विकास के क्रम में नवीनतम तकनीक का त्वरित विस्तार, कृषि प्रसार तंत्र को मजबूत करने एवं विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने सख्त रवैया अपनाया है. सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को पंचायत स्तर पर कार्यरत सभी किसान सलाहकार को नये निर्देश से अवगत कराते हुए अमल करने के लिए 29 नवंबर को डीएओ मिथिलेश कुमार ने एक पत्र जारी किया है. जारी पत्र में कृषि निदेशक बिहार पटना द्वारा 25 नवंबर 24 के आदेश के आलोक में किसान सलाहकारों को अपने आवंटित पंचायत कृषि कार्यालय में प्रतिदिन दो घंटे उपस्थित रहकर किसानों की समस्याओं के निराकरण का आदेश दिया है. प्रासंगिक पत्र के आलोक में बताया है कि कृषि के सवांर्गीण विकास के क्रम में नवीनतम तकनीक का त्वरित विस्तार, कृषि प्रसार तंत्र का सुढृढीकरण एवं विभाग द्वारा संचालित विभिन्न याेजनाओं का सफल क्रियान्वयन के लिए पंचायत स्तर पर कार्यरत सभी किसान सलाहकार अपने-अपने पंचायत कृषि कार्यालय में प्रतिदिन दो घंटे उपस्थित रहकर वहां आने वाले किसानों की समस्याओं का निराकरण तथा आगंतुक किसानों को विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायेंगे. इतना ही नहीं शेष चार घंटे आवंटित पंचायत में भ्रमण कर विभागीय कार्यों का संपादन करेंगे. इसके अतिरिक्त सभी पंचायत कृषि कार्यालय में पदस्थापित किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक का नाम, मोबाइल नंबर तथा कृषि समन्वयक के उपस्थित होने का दिन कार्यालय खुलने व बंद होने का समय आवश्यक रूप से अंकित कराया जाये. इसके साथ अपने अधीनस्थ कार्यरत सभी किसान सलाहकारों को प्रतिदिन पंचायत कृषि कार्यालय भवन में उपस्थित होकर जीयो टैग फोटो खींच कर विकास एप में अपनी उपस्थित दर्ज कराने के लिए निर्देशित करेंगे. उक्त जीयो टैग फोटो में पंचायत कृषि कार्यालय प्रदर्शित होना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version