बरारी. थाना क्षेत्र के दलाल चौक बरारी में नरेश मंडल उम्र 75 वर्ष हुसैना निवासी से मार पीटकर पचास हजार रुपये छिनतई के मामला का आवेदन थाना पहुंचा है. पीड़ित बुजुर्ग किसान नरेश मंडल ने थाना में दिये आवेदन में बताया कि दो फरवरी को काम से बरारी जा रहा था. दलाल चौक पर दो व्यक्ति खलील व असलम ने जबरन रोककर अभद्र भाषा के साथ मारपीट कर गिरा दिया. पास में 50 हजार रुपये भी छीनकर भाग गया. लोग जब तक समझ पाते दोनों फरार हो गया. पीड़ित किसान ने दोनों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए राशि बरामद कराने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है