कीटनाशक दवाई के छिड़काव से किसान की मौत
कीटनाशक दवाई के छिड़काव से किसान की मौत
धान के खेत में कर रहा था छिड़काव
जहरीला पदार्थ शरीर में जाने से बिगड़ी हालत हो गयी मौत
आजमनगरप्रखंड क्षेत्र के मर्वतपुर पंचायत के झिलिपाड़ा गांव निवासी श्रीलाल ऋषि 58 वर्ष धान की खेत में शुक्रवार को कीटनाशक छिड़काव कर रहे थे. छिड़काव के दौरान जहरीली पदार्थ शरीर में चले जाने से किसान की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पैकवाहन बहियार स्थित धान के खेत में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने गये श्रीलाल ऋषि की छिड़काव के दौरान दवाई शरीर में चले जाने से किसान की हालत बिगड़ गयी. बिगड़ते हालात को देखते हुए परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी मेडिकल दुकान में ले गया. मेडिकल दुकान पहुंचने से पहले ही किसान की मौत हो गयी थी. जहां मेडिकल दुकान चला रहे ने किसान को मृत घोषित कर दिया. परिजनों में मृतक किसान कि पत्नी झुनिया देवी छाती पीट-पीट कर रोते हुए कहा कि सुबह से ही धान के खेत में दवाई छिड़काव कर रहे थे. दवाई छिड़काव के दौरान हाथ में गलॉप्स, मुंह में मास्क सहित किसी भी तरह के सुरक्षा को ध्यान नहीं रखा, जिसके कारण मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है