किसान को पीट कर किया घायल
किसान को पीट कर किया घायल
प्रतिनिधि, कटिहार डंडखोड़ा थाना क्षेत्र में खेत में मवेशी के घुसने से फसल बर्बाद हो जाने का जब किसान ने विरोध किया तो पशु मालिक ने उसे पीट कर घायल कर दिया. घायला अवस्था में गुरुवार को उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सदर अस्पताल में इलाजरत कैलाश केवट ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में मकई का फसल लगाया है. गांव के ही काशी चौहान अपने पशुओं को उनके खेत होकर ले जाते हैं और लाते है. जिसके कारण उसका फसल बर्बाद हो जाता है. जिसका विरोध करने पर काशी चौहान अपने परिजनों के साथ मिलकर उसे पीटकर घायल कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है