खाद की कालाबाजारी को लेकर किसानों ने किया एनएच-81 जाम, प्रशासन के विरुद्ध की नारेबाजी
किसानों ने कहा, नहीं रूकी खाद की कालाबाजारी को जिला मुख्यालय का करेंगे घेराव
प्राणपुर. थाना क्षेत्र के बस्तौल चौक के समीप बुधवार को एन एच 81 मुख्य सड़क पर भारतीय किसान संघ के प्रखंड अध्यक्ष ओमेश मंडल कि अध्यक्षता में खाद काला बाजारी व अधिक दाम लेने पर सड़क जाम कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया . प्राणपुर थाना क्षेत्र के बस्तौल चौक के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क को जाम करते हुए भारतीय किसान संघ के उत्तर बिहार प्रांत के महामंत्री मनोज गुप्ता ने बताया कि बिचौलिया के मिली भगत से खाद दुकानदारों द्वारा 1350 रुपये की डीएपी खाद पैकेट को, 1750 रुपये व 266 यूरिया के पैकेट को 350 रुपये पैकेट किसानों के बीच बिक्री किया जा रहा है. जिसको लेकर प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले प्राणपुर थाना क्षेत्र के बस्तौल चौक के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर सड़क जामकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन किसानों के हित में काम करते हुए खाद के कालाबाजारी को नहीं रोकती है, तो कटिहार जिला के हजारों किसानों द्वारा जिला मुख्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे. इस मौके पर प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है