Loading election data...

बारसोई में किसानों ने बिजली विभाग के विरुद्ध किया प्रदर्शन

200 एकड़ खेत में लगा है धान, किसान सिंचाई को लेकर है परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 10:56 PM

बारसोई. प्रखंड के कंदेलापोटोल पंचायत के मोटबाड़ी गांव स्थित वार्ड नंबर 15 के किसानों ने बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया. डीएम व बारसोई के अनुमंडल पदाधिकारी से इस समस्या के निदान के लिए गुहार लगायी. किसानों ने बताया कि उक्त गांव के खेत में बिजली द्वारा सिंचाई की जाती है. पर पिछले 15 दिनों से ट्रांसफाॅर्मर खराब पड़ा हुआ है. लगभग 200 एकड़ खेत में धान की फसल लगी हुई है. उन्होंने कहा कि अगर सिंचाई नहीं हो पाई तो सारी फसल बर्बाद हो जायेगी. इसके बावजूद भी विद्युत विभाग के अधिकारी इसमें ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिस कारण किसानों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है. किसानों का कहना है कि किसी तरह से कर्ज लेकर खेत में धान की फसल लगायी है. अगर फसल बर्बाद हो गई तो वे लोग कर्ज के बोझ में डूब जायेंगे. आगे की खेती के लिए फिर कोई कर्ज भी नहीं देगा. उन्होंने कहा कि अब उनके सामने भुखमरी की समस्या आ गयी है. उन्होंने एसडीओ, डीएम, विभाग के अधिकारियों से खराब ट्रांसफाॅर्मर बदलकर नये ट्रांसफाॅर्मर लगाने की मांग की है. ताकि नियमित रूप से सिंचाई हो पाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version