27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन प्रखंडों के बीएओ की उदासीनता से कृषकों को परेशानी

18 अक्तूबर तक भुगतान के लिए व्यौरा समर्पित करने को दिया निर्देश

कटिहार. जिले के तीन प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी की उदासनीता की वजह से खरीफ वर्ष 2024-25 अंतर्गत बीज अनुदान मद में प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हो रहा है. इससे कृषक लगातार कृषि कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. ऐसी समस्या कदवा, बलरामपुर, बारसोई के बीएओ क्रमश: गणेश कुमार, रामबाबू राय, पवन कुमार द्वारा अब तक बीज अनुदान मद में प्रोत्साहन राशि भुगतान के लिए व्यौरा समर्पित नहीं करने से हो रही है. मामले में जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा ने 16 अक्तूबर को खरीफ वर्ष 2024-25 अंतर्गत बीज अनुदान मद में प्रोत्साहन राशि भुगतान के लिए व्यौरा समर्पित नहीं करने के संबंध में बारसोई प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार, बलरामपुर के कृषि पदाधिकारी रामबाबू राय व प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कदवा, प्रतिनयुक्ति प्रखंड डंडखोरा के गणेश कुमार को एक पत्र देकर 18 अक्तूबर तक व्यौरा जमा करने का निर्देश दिया है. जारी पत्र में बताया है कि खरीफ वर्ष 2024-25 अंतर्गत मिलेट्स एवं संकर मक्का प्रत्यक्षण का कार्य आवंटित मूल्य के अनुरूप इनकी देखरेख में अपने-अपने प्रखंड में कराया गया है. उक्त प्रत्यक्षण मद में लाभान्वित कृषकों को बीज अनुदान राशि के साथ-साथ प्रोत्साहन राशि का भी भुगतान किया जाना है. लगातार दूरभाष पर संपर्क कर सभी प्रत्यक्षण का व्यौरा व आरटीजीएस सूची की मांग की गयी. लेकिन आज तक व्यौरा कार्यालय को समर्पित नहीं कराया गया. विभाग द्वारा प्रत्येक दो दिनों पर भीसी के माध्यम से अनुदान भुगतान की समीक्षा की जाती है. व्यौरा समर्पित नहीं करने के कारण कृषकों को बीज अनुदान एवं प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया जा सका है. इससे प्रतीत होता है कि अनावश्यक रूप से किसानों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने अंतिम चेतावनी के साथ निर्देश दिया है कि सभी प्रत्यक्षण अंतर्गत पूर्ण रूप से मूल अभिश्रव के साथ-साथ आरटीजीएस सूची स्वयं उपस्थित होकर 18 अक्तूबर तक समर्पित करें. साथ ही इस आशय का प्रमाण पत्र भी समर्पित करेंगे कि अब किसी प्रकार का भुगतान के लिए सूची लंबित नहीं है. 18 अक्तूबर तक सूची व मूल अभिश्रव समर्पित नहीं करने की स्थिति में सारी जवाबदेही आपकी होगी व विभागीय कार्रवाई करते हुए कृषि निदेशालय को सूचित कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें