29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान के पुत्र ने नीट परीक्षा में मारी बाजी, परिजनों में उत्साह

720 अंकों में 676 अंक लाकर फलका का नाम किया रोशन

कौन कहता है आसमा में सुराग नहीं होता, जरा तबीयत से पत्थर तो उछालो यारो जी हां दुष्यंत कुमार का यह शेर फलका के किसान सह पत्रकार सुनील गुप्ता के पुत्र निहाल कुमार पर सटीक बैठता है. अगर जज्बा हो कुछ करने का दिल में कामयाबी हमेशा उनकी कदम चूमती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है. फलका के एक दैनिक अखबार के पत्रकार सह कृषक के पुत्र ने नीट परीक्षा में 720 में 676 अंक लाकर फलका प्रखंड समेत अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है. गौरतलब हो कि छात्र के पिता सुनील कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू गुप्ता जहां एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार व किसान हैं. माता कंचन देवी गृहणी हैं. पुत्र के नीट परीक्षा में बेहतरीन सफलता को देख माता कंचन देवी-पिता सुनील कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू गुप्ता समेत परिजनों व प्रखंड वासियों में खुशी का माहौल है. माता पिता ने अपने पुत्र को मिठाई खिलाते हुए खुशी जाहिर की. छात्र निहाल कुमार ने बताया कि गत वर्ष भी नीट परीक्षा में प्रयास किया था. जिसमें 525 अंक आए थे. पर मैंने हिम्मत नहीं हारी और घर में ही ऑनलाइन पढ़ाई कर नीट की परीक्षा दी. जिसमें मुझे 720 अंक में 676 अंक प्राप्त हुआ है. पढ़ लिख कर डॉक्टर बन कर समाज सेवा करना चाहता हूं. परिजनों समेत मित्रों व प्रखंड वासियों ने बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. निहाल कुमार के माता-पिता ने बताया कि निहाल को कुमार के अंदर बचपन से ही शिक्षा के प्रति उनके अंदर एक ललक थी. वह शुरू से ही पढ़ाई के मामले में मेघावी छात्र रहा है. उनके इस कामयाबी के लिए मुखिया अनिता गुप्ता, अमित कुमार, बड़े पापा गणेश गुप्ता, टुनटुन गुप्ता, प्रिंश गुप्ता, मनीष गुप्ता, जावेद आलम, नित्यानंद मण्डल आदि ने परिजनों व छात्र को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें