22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए किसानों को किया प्रेरित

प्रखंड स्तरीय रबी महाअभियान सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

हसनगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय रबी महा अभियान सह प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ वरीय कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार, कृषि को-ऑर्डिनेटर संजय कुमार सिंह, बीटीएम गोविंद कुमार, एटीएम पिंटू कुमार आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. कृषि वैज्ञानिक ने रबी सत्र की विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी. साथ ही सीएम सीड, मसूरी और तीसी सरसों गेहूं और मटर बीज सब्सिडी योजनाओं पर चर्चा की. बताया किसान इन योजनाओं का लाभ उठाकर खेतों में उपज बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा कृषि यंत्रीकरण योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों के ऑनलाइन आवेदन करने की भी सलाह दी वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित किया गया. मौके पर विशेषज्ञों ने बीज उपचार, मिट्टी उपचार और उर्वरक प्रबंधन की भी जानकारी दी. इस दौरान किसानों के बीच मसूर बीज वितरण और मृदा स्वास्थ्य कार्ड की भी जानकारी दिया गया. बताया रबी महाअभियान तहत सरकार के तहत मिलने वाली सभी योजनाओं की जानकारी किसानों को दी जा रही है, ताकि किसान जानकारी का लाभ उठाकर फसल उत्पादन व बेहतर लाभ ले सकें. इस अवसर पर बीटीएम गोविंद कुमार, कृषि कोऑर्डिनेटर संजय कुमार सिंह व किसान सलाहकार में पूजा कुमारी, रविंद्र कुमार सिंह, सरस्वती कुमारी, डाटा आपरेटर मनोरंजन कुमार सहित कर्मी व किसान आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें