13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटे अनाज की खेती के लिए किसानों को किया गया प्रेरित

खरीफ महा अभियान 2024 अंतर्गत खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को ई किसान भवन में किया गया.

फलका . कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा कटिहार के तत्वावधान में खरीफ महा अभियान 2024 अंतर्गत खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को ई किसान भवन में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार ने की. कार्यशाला में उपस्थित किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने इस वर्ष प्रखंड के विभिन्न पंचायत में मोटे अनाज की खेती जैसे ज्वार बाजरा, चीना, सावा, मड़वा की खेती करने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रशिक्षित किया गया. वैज्ञानिक ने बताया खरीफ वर्ष 2024- 25 में मोटे अनाज की खेती के लिए बीज एवं उत्पादन अनुदानित मूल्य पर उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे किसानों की आय में वृद्धि के साथ उनके बच्चों में कुपोषण को भी दूर किया जा सके. कृषि वैज्ञानिक डॉ परवीन कुमार ने किसानों से आग्रह किया कि छोटे पैमाने पर भी मोटे अनाज की खेती अवश्य करें. मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अंजनी कुमार, प्रभारी जुट प्रसार पदाधिकारी महोली कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सोनू कुमार, प्रखंड तकनिकी प्रबंधक डॉ ओम कुमार, सहायक तकनिकी प्रबंधक देवांशु कुमार, कृषि समन्वयक अरुण कुमार, राकेश कुमार आत्मा प्रखण्ड अध्यक्ष नंदशरण चौधरी, कृषि सलाहकार नंदन कुमार, अखिलेश मोदी, शाबिर आलम समेत दर्जनों संख्या में किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें