28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैविक कॉरिडोर योजना के तहत 1500 एकड़ में हो रही खेती

जिले की दस जगहों के 1367 किसानों को मिल रहा योजना का लाभ

कटिहार. जैविक कॉरिडोर योजना के तहत जिले के किसानों को पूर्ण रूप से जैविक विधि से खेती के लिए विभाग प्रेरित कर रहा है. इसका असर धीरे- धीरे धरातल पर दिख रहा है. हालांकि जैविक विधि से की गयी खेती से उपजे अनाज का बाजार उपलब्ध नहीं होने से किसान परेशान जरूर हैं. बावजूद कृषि विभाग की पहल पर जिले की अलग-अलग दस जगहाें पर 1500 एकड़ में समूह बनाकर जैविक विधि से खेती की जा रही है. इसके लिए विभाग की ओर से किसानों को प्रोत्साहन के रूप में प्रति एकड़ 11500 रुपये की राशि खाते में भेजी जा रही है. तीन वर्षीय जैविक कॉरिडोर योजना के तहत कुल 1367 किसान लाभान्वित हो रहे हैं. योजना की राशि तीन किस्तों में दिये जाने का प्रावधान है. प्रथम किस्त के रूप में प्रति एकड़ 1150 रुपये, दूसरी किस्त के रूप में आधी और तीसरी किस्त तीसरे साल में आधी राशि किसानों के खाते में सीधे भेजी जायेगी.

1367 किसान कर रहे खेती

कृषि विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि जैविक कॉरिडोर योजना वर्ष 2022-25 ग्रुप टू के अनुसार 10 एफपीओ के नेतृत्व में किसानों का समूह बनाकर जैविक विधि से खेती की जा रही है. इसमें सामान्य वर्ग की महिला के रूप में 152 और सामान्य पुरुष किसान के रूप में 1077 को इस योजना का लाभ मिल रहा है. जबकि सबसे कम अनुसूचित जनजाति के किसानों को इसका लाभ मिल रहा है. इस तरह कुल 1367 किसानों का समूह 1500 एकड़ में जैविक विधि से किसानी कर रहा है.

कोढ़ा में 175 एकड़ में, तो पोठिया में 142 एकड़ में हो रही खेती

विभागीय कर्मियों की मानें तो 10 एफपीओ में छह जगहों पर अनुसूचित जनजाति किसानों में महिला पुरुष किसानों की संख्या शून्य है. दिघरी एफपीओ कोढ़ा में महिला सामान्य 18, पुरुष किसान 146, अनुसूचित जाति महिला किसान एक, पुरुष किसान चार, अनुसूचित जनजाति महिला एक, पुरुष किसान एक, कुल 171 किसान 175.9 एकड़ में जैविक विधि से खेती कर रहे हैं. दुर्गापुर एफपीओ बरारी में सामान्य महिला किसान 14, पुरुष 134, अनपुसूचित जाति महिला एक, पुरुष चार, अनुसूचित जनजाति महिला पुरुष किसान शून्य कुल 153 किसान 172 एकड़ में जैविक विधि से खेती कर रहे हैं. पोठिया एफपीओ फलका में 15 महिला एवं 102 पुरुष सामान्य किसान, अनुसूचित जाति, जनजाति महिला पुरुष किसानों की संख्या शून्य, कुल 117 किसान 142 एकड़ में जैविक विधि से खेती कर इसका लाभ उठा रहे हैं.

सिरसा एफपीओ कटिहार में सौ एकड़ में जैविक विधि से खेती

सबसे अधिक सिरसा एफपीओ कटिहार द्वारा सामान्य महिला 15, पुरुष 79, अनुसूचित जाति एक, महिला पांच, पुरुष तथा जनजाति महिला पुरुष किसानों की संख्या शून्य, कुल 100 किसान एक सौ एकड़ में जैविक विधि से खेती का लाभ उठा रहे हैं. चंदवा एफपीओ कोढ़ा में महिला सामान्य पांच, पुरुष सामान्य 97, अनुसूचित जाति महिला दो, पुरुष 15 और जनजाति महिला एक पुरुष चार कुल 124 किसान 124 एकड़ में जैविक विधि से खेती कर योजना से लाभान्वित हैं. डहेरिया एफपीओ कटिहार की ओर से सामान्य सात महिला, 96 पुरुष किसान, अनुसूचित जाति महिला व पुरुष किसानों की संख्या शून्य इसी तरह जनजाति महिला व पुरुष किसानों की शून्य कुल 103 किसान 132.6 एकड़ में जैविक विधि से खेती कर रहे हैं.

भटवाड़ा एफपीओ कोढ़ा में सबसे अधिक 201 किसान

भटवाड़ा एफपीओ कोढ़ा की ओर से सबसे अधिक 201 किसान 259 एकड़ में जैविक विधि से खेती कर रहे हैं. इसी तरह भेरमाड़ा एफपीओ मनसाही में 181 किसान 169.5 एकड़ में, रामपुर एफपीओ कोढ़ा में 111 किसान 107.5 एकड़, हथवाड़ा एफपीओ फलका में 106 किसान 117.5 एकड़ में जैविक विधि से खेती कर योजना से लाभान्वित हो रहे हैं.

कहते हैं जिला कषि पदाधिकारी

जिले के 1500 एकड़ में जैविक विधि से खेती कर किसान योजना का लाभ ले रहे हैं. जैविक कॉरिडोर योजना वर्ष 2022-25 ग्रुप टू के अनुसार किसानों को पहली किस्त के रूप में 1150 रुपये का खाते में भुगतान कर दिया गया है. शेष दो किस्तों की राशि समय पर भुगतान हो, इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है.

-सुधीर कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, कटिहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें