ईवीएम में कैद हो जायेगा आज कटिहार लोस सीट के सात प्रत्याशियों का भाग्य

मतदान के लिए जिले में बनाये गये हैं 2153 पोलिंग स्टेशन

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 11:08 PM

लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को कटिहार संसदीय क्षेत्र के लिए 1854 मतदान केंद्रों पर वोट डाला जायेगा. इन मतदान केंद्रों पर कुल 1833009 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 954524 पुरुष मतदाता है. जबकि 878455 महिला मतदाता की संख्या है. थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 30 है. जबकि पूर्णिया लोकसभा के लिए कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 300 मतदान केंद्रों पर 303163 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 154625 पुरुष मतदाता है. जबकि 148526 महिला मतदाता है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या इस विधानसभा क्षेत्र में 13 है. यानी कटिहार जिले के कुल सात विधानसभा क्षेत्रों में 2136172 मतदाता कुल 2154 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 1109149 पुरुष व 1026981 महिला मतदाता है. जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की कुल संख्या 42 है. इस चुनाव में कटिहार संसदीय क्षेत्र कुल नौ प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है. मुख्य रूप से इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रत्याशी तारिक अनवर व एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी के बीच मुकाबला है. जबकि इन दोनों के अलावा शुक्रवार को जिन उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होना है. उनमें पीपीआईडी से मारांग हांसदा, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से राजकुमार मंडल, बीएसपी से गोपाल कुमार महतो, भारत जागो जनता पार्टी से विष्णु सिंह, समाज शक्ति पार्टी से बिन्दु कुमारी, निर्दलीय खालिद मुबारक, ज्ञानेश्वर सोरेन शामिल है. भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान की पुख्ता तैयारी जिला प्रशासन ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने का दावा किया है. निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर निगरानी की व्यवस्था किये जाने का दावा किया गया है. नदी में पेट्रोलिंग की जायेगी. राज्य एवं जिला से संबंधित सीमाओं को सील कर दिया गया है. साथ ही 30 से अधिक स्थानों पर चेक पोस्ट बनाया गया है. इन स्थानों पर बेरिकेडिंग कर लगातार जांच पड़ताल की जा रही है. संदिग्ध व्यक्तियों पर खास नजर रखी जा रही है. पैरामिलिट्री फोर्स के साथ साथ बिहार सैन्य पुलिस के जवानों को भी संवेदनशील बूथों पर तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त राज्य पुलिस बल, जिला पुलिस बल के जवानों को भी मतदान केंद्रों पर लगाया गया है, चुनाव आयोग की ओर से तैनात अधिकारी के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को भी लगातार मॉनिटरिंग व गस्ती करने का निर्देश दिया गया है. विभिन्न जिलों से सुरक्षाकर्मियों को या लगाया गया है. पहचान पत्र के रूप में इन दस्तावेज का करें उपयोग मतदान के लिए अगर आपके पास मतदाता फोटो पहचान पत्र अगर नहीं है तो निर्वाचन आयोग ने अन्य वैकल्पिक दस्तावेज के आधार पर मतदान करने की व्यवस्था दी है. इसके तहत आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों-डाकघरों द्वारा जारी की गयी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत, आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र, राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र, युनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय आदि को भी वैकल्पिक दस्तावेज के तहत आयोग ने वोट डालने के लिए मान्यता दी है. प्रभात अपील: पहले मतदान करें, फिर अन्य काम पर जायें प्रशासन की ओर से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारी की गयी है. प्रत्याशियों ने भी अपने अपने लिए जोर शोर से प्रचार-प्रसार किया. अब मतदाताओं की बारी है. शुक्रवार को कटिहार संसदीय क्षेत्र अंतर्गत छह विधान सभा क्षेत्र व पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के लिए कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है. प्रभात खबर ने वोट करें-देश गढ़ें अभियान के तहत पिछले कई दिनों तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया है. विभिन्न सेक्टर के लोगों के साथ विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं से वोट देने की अपील की है. अब मतदाताओं की बारी है कि शुक्रवार की सवेरे सबसे पहले मतदान करें. उसके बाद ही कोई अन्य काम करें. जिले के मतदाताओं के ऊपर निर्भर है कि अधिक से अधिक मतदान करके कटिहार का नाम राज्य व देश के पैमाने पर ऊपर लाएं. मतदान एक संवैधानिक अधिकार है. वोट के जरिये ही अपनी ताकत का एहसास इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में करा सकते है. इसलिए वोट के लिए मतदान केंद्र पर जरूर पहुंचे. साथ ही दूसरे मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित करें. सवेरे 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगी. मतदान को उत्सव के रूप में मनाएं तथा अपनी सक्रिय भागीदारी दें. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने में प्रशासन का सहयोग करें. प्रेक्षक को दे सकते है चुनाव संबंधी जानकारी लोकसभा चुनाव में कटिहार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनिल भंडारी को सामान्य प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है. सामान्य प्रेक्षक का दूरभाष संख्या 06452- 295075, मोबाइल नंबर 8235062625 है. जबकि इस संसदीय क्षेत्र के लिए भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी वेंकट सुब्बा रेड्डी पुलिस प्रेक्षक प्रतिनियुक्त किये गये है. श्री रेड्डी का दूरभाष संख्या 06454- 221599 है एवं मोबाइल संख्या 8271585052 है. इसी तरह आयोग की ओर से व्यय प्रेक्षक के रूप आईआरएस अधिकारी मनोज कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. व्यय प्रेक्षक श्री कुमार का दूरभाष संख्या 06452-295076 एवं मोबाइल संख्या 8235102624 है. कोई भी आम नागरिक उनके दूरभाष एवं मोबाइल नंबर पर संपर्क कर चुनाव संबंधी जानकारी दे सकते है. 1077 बूथ पर होगी वेब कास्टिंग जिलान्तर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में 1077 मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. जिसकी निगरानी इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से किया जायेगा. इसके मद्देनजर चिन्हित मतदान केंद्रों एवं कंट्रोल रूम पर मतदान दिवस के पूर्व वेबकास्टिंग के लिए सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित नोडल पदाधिकारी को दिया गया. इन नौ प्रत्याशियों के किस्मत का होगा फैसला इस बार लोकसभा चुनाव में कुल नौ प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है. हालांकि मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन की ओर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के तारिक अनवर एवं एनडीए की ओर से जनता दल यूनाइटेड के दुलाल चंद्र गोस्वामी के बीच ही है. इन दोनों के अलावा शुक्रवार को जिन उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होना है. उनमें पीपीआइडी से मारांग हांसदा, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से राजकुमार मंडल, बीएसपी से गोपाल कुमार महतो, भारत जागो जनता पार्टी से विष्णु सिंह, समाज शक्ति पार्टी से बिंदु कुमारी, निर्दलीय खालिद मुबारक, ज्ञानेश्वर सोरेन शामिल है. विकास भवन में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित, 24 घंटे करेगा काम आसन्न लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त व स्वच्छ कराने के उद्देश्य जिला प्रशासन ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कई तरह की व्यवस्था की है. इस बीच आम लोगों की सुविधा के लिए जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित की है. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में अलग-अलग दूरभाष नंबर जारी की गयी है. साथ ही हेल्पलाइन भी जारी की गयी है. कटिहार विधानसभा 06452-239125 कदवा विधानसभा 06452-239126 बलरामपुर विधानसभा 06452-239127 प्राणपुर विधानसभा 06452-239128 मनिहारी विधानसभा 06452-239129 बरारी विधानसभा 06452-239130 कोढ़ा विधानसभा 06452-239131 हेल्पलाइन 1950

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version