अवैध संबंध में फटकन ने पिता व पत्नी के साथ मिलकर विष्णु की कर दी थी हत्या
पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान से हत्याकांड का किया उद्भेदन
कटिहार. नगर थाना क्षेत्र के बैगना में बीते 13 सितंबर को हुए हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने एक महिला समेत पिता व पुत्र को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ सदर अभिजीत सिंह ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 13 सितंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधेपुरा निवासी विष्णु मंडल पिता गैना मंडल मूलतः दिलारपुर थाना मनिहारी निवासी के अपहरण को लेकर कांड दर्ज कराया गया था. एक अक्तूबर को नगर थाना क्षेत्र के बैगना रेलवे गुमटी के समीप कचरे के ढेर के बीच छिपाकर रखें शव को पुलिस ने बरामद किया. शव सड़ी गली स्थिति में बरामद किया गया. कपड़े से मृतक की पहचान विष्णु मंडल के रूप में की गयी. घटना को लेकर मृतक की पत्नी के बयान पर कांड दर्ज कर पुलिस हत्याकांड के उद्भेदन में जुट गयी. वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कोरैया पट्टी में छापेमारी कर फटकन मंडल उसके पिता संजय मंडल व पत्नी स्वीटी देवी उर्फ तमन्ना को गिरफ्तार कर हत्याकांड के उद्भेदन में सफलता पायी. गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ के बाद यह बात सामने आयी की अवैध संबंध में हत्या कर दी गयी. इसके बाद पुलिस ने हत्यारोपितों से पूछताछ कर मृतक की बाइक जिसके पार्ट्स खोलकर अलग कर दिया गया था तथा पार्ट्स अलग व चेसिस अलग तालाब में डूबो दिया गया था, पुलिस ने उसे बरामद कर लिया. फटकन ने प्रेम प्रसंग में शादी कर पत्नी को विष्णु के यहां रख छोड़ा था, दोनों आये करीब, बनाया संबंध
कोरिया टोला निवासी फटकन मंडल पिता संजय मंडल ने प्रेम प्रसंग में दूसरे धर्म की युवती के साथ शादी की थी. युवती के परिजनों को यह नामंजूर थी. इसलिए फटकन अपनी नवविवाहिता पत्नी को दोस्त विष्णु के घर छोड़कर दिल्ली कमाने के लिए चला गया. इस बीच विष्णु एवं फटकन की पत्नी काफी करीब आ गये. जब मामला ठंडा हुआ तो फटकन दिल्ली से वापस आया, तो इस बीच विष्णु फटकन की पत्नी को दिल्ली लेकर चला गया. कुछ दिन बाद विष्णु कटिहार लौटा तो फटकन से कहा कि तुम्हारी बीवी को ढूंढ कर लाया हूं. इसके बाद विष्णु अपने घर आ गया और उसकी पत्नी अपने ससुराल चली गयी. लेकिन इस बीच दोनों एक दूसरे से मिलते और बातें करते रहे. इसकी भनक फटकन को लग गयी थी.
विष्णु को घर बुलाकर फटकन ने पिता के साथ मिलकर कर दी हत्या
इसके बाद फटकन ने विष्णु की हत्या की साजिश रच डाली. 12 सितंबर को फटकन ने विष्णु को अपने घर बुलाया. विष्णु नहीं आया. पुनः 13 सितंबर को फटकन के पिता संजय मंडल एवं पत्नी तमन्ना खातून से फोन कर उसे घर बुलाया तथा उसे खिला-पिला कर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. इसके बाद पिता, पत्नी के साथ अन्य दो लोगों के सहयोग से उसके शव को बोरे में बांधकर बैगना स्थित रेलवे गुमटी के समीप कचरे के ढेर के नीचे छुपा कर रख दिया. एसडीपीओ ने बताया कि इस कांड में कुल पांच अपराधी शामिल थे. इसमें फटकन मंडल एवं उसके पिता संजय मंडल व पत्नी स्वीटी देवी उर्फ तमन्ना को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि कांड के दो अन्य आरोपित मन्ना व सोनू मंडल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है