तारों के मकड़जाल से हादसे की आशंका, बंद हैं लाइटें
कहीं बिजली तार के ऊपर बांसबाड़ी, कहीं लटक रही लता
कटिहार. निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में लगे पोल पर तार मकड़जाल का रूप ले रहे हैं. तारों के जैसे-तैसे कनेक्शन से स्थिति भयावह होती जा रही है. विभागीय अनदेखी के कारण इस तरह की समस्या कमोबेश सभी वार्ड में है. कई जगहों पर बिजली तार के ऊपर बांसबाड़ी, तो कई जगहों पर पोल-तार पर लता फैली है. विभिन्न वार्ड के लोगों का कहना है कि इनकी साफ-सफाई नहीं कराकर विभाग बड़े हादसे के इंतजार में है. इस वजह से स्ट्रीट लाइटें भी खराब होती हैं. बार-बार होती है स्पार्किंग क्षेत्र के लोग बताते हैं कि बाजार क्षेत्र में एक ही पोल से दर्जनों तार गुजारने के कारण बार-बार स्पार्किंग की समस्या होती है. दूसरी ओर निगम के वार्डों के अंदरूनी मोहल्लों में तारों पर कहीं बांस तो लता फैली है. विभाग को सूचना के बाद भी कोई पहल नहीं की जा रही है. खासकर वार्ड नंबर एक मेडिकल कॉलेज जाने वाली सड़क पर तार के ऊपर बांसबाड़ी रहने से आवागमन करने वाले लोग दहशत में रहते हैं. वार्ड एक के रामसिंहासन चौहान, मुस्तफा, जागेश्वर साह, रमेश कुमार सिंह, विभूति नारायण कुंवर समेत अन्य का कहना है पिछले कई वर्षों से इस पथ पर तार के ऊपर से बांसबिट्टा रहने के कारण हमेशा यहां लगायी गयी स्ट्रीट लाइट खराब रहती है. शिकायत का नहीं हो रहा असर लोग कहते हैं पार्षद को बार-बार इस मामले की शिकायत करने पर भी असर नहीं हो रहा. इससे लोगों में आक्रोश पनपने लगा है. वार्ड वासियों की मानें तो घनी बांसबाड़ी के कारण शाम होते ही यहां नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है. इससे मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने जानेवाले मरीज-परिज व आमजनों को रेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार उक्त जगह पर छेड़छाड़ व छिनतई की घटना भी हुई है. विभाग द्वारा पेड़ छटाई के नाम पर कोरम पूरा किया जाता है. बार-बार इस समस्या से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बाद भी पहल नहीं होने से वार्डवासी खुद ठगा महसूस करते हैं. —- छठ से पहले होगी छंटाई, जलेंगी लाइटें : नगर आयुक्त शहरी क्षेत्र में पेड़ की छटाई समय-समय पर की जाती है. पोल से सटनेवाले पेड़ की टहनियों की छंटाई बिजली विभाग द्वारा भी की जाती है. ताकि लोगों को समस्या नहीं हो. विभिन्न वार्ड में तार के ऊपर पेड़ की टहनियां व कहीं-कहीं बासबाड़ी लटकने की शिकायत मिली है. निगम के बिजली विभाग के पर्यवेक्षक काे आदेश दिया जायेगा कि छठ से पूर्व सभी तरह की तैयारी कर लें. इसे लेकर बैठक आयोजित भी की जा रही है. हर हाल में पोल पर लगी सभी स्ट्रीट लाइटें जलाने का निर्देश दिया गया है. -संतोष कुमार, नगर आयुक्त, कटिहार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है