16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारनामा: बिना एनओसी सडक के पास मुखिया ने बनाया नाला

कारनामा: बिना एनओसी सडक के पास मुखिया ने बनाया नाला

– फंसते देख मुखिया ने कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल कटिहार से मांगा अनापत्ति प्रमाण पत्र – ग्रामीणों में आक्रोश, डीएम को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की कटिहार अनावश्यक रूप से पीडब्ल्यूडी सड़क के समीप नाला निर्माण को लेकर भाजपा मत्स्य जीवि प्रकोष्ठ के सह संयोजक आनंद मोहन समेत दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. मामला बलरामपुर प्रखंड के कमरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नम्बर तीन व चार को जोड़ने वाली सड़क की है. जिस पर उक्त पंचायत के मुखिया नूर आलम ने पीडब्ल्यूडी से बिना एनओसी के पीडब्ल्यूडी की सड़क के समीप नाला निर्माण कराया जा रहा है. उनलोगों ने डीएम को दिये आवेदन में यह भी आरोप लगाया है कि पन्द्रहवीं वित् योजना के मद से वर्तमान में करीब दो सौ तीस फीट नाला का निर्माण साढ़े सात लाख की राशि से किया जा रहा है. नाला निर्माण पंचायत के मुखिया नूर आलम की निगरानी में किया जा रहा है तथा जेसीबी से खोदने के क्रम में निकली मिट्टी को बेची जा रही है. नाला का निर्माण हो रहा है. वहां पर मौजूदा समय में नाले की कोई आवश्यकता नहीं है. साथ ही नाला निर्माण के बाद जल निकासी की व्यवस्था नहीं है. मुखिया द्वारा जल निकासी कराने की प्लानिंग है. उक्त स्थल पर तीन सौ घर है. भविष्य में इन सभी को नाला निर्माण के बाद कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या से जूझने की नौबत आ सकती है. उनलोगों ने जिलाधिकारी से गंभीरता पूर्वक लेते हुए उक्त कार्य को अविलम्ब रोक लगाने की मांग की है. आपाधापी में फरवरी माह में मुखिया ने एनओसी को लिखा पत्र ग्रामीणों ने बताया कि विभाग से बिना एनओसी के नाला निर्माण कार्य शुरू होने के बाद फंसते देख मुखिया संघ बलरामपुर सह मुखिया नूर आलम द्वारा एक फरवरी 2025 को कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल कटिहार को एक पत्र देकर अनापत्ति प्रमाण निर्गत करने की मांग की है. अनापत्ति पत्र को ले दिये गये पत्र में बताया गया है कि कुरूम हाट से बजरगांव पथ पर कमरा टोला माधेपुर गांव ग्राम पंचायत राज, कमरा में ग्राम सभा से वार्ड नम्बर तीन, चार में क्रमश: आजाद के घर से आसिफ के घर तक नाला का निमाण कार्य एवं बहादुर यादव के घर से अलीउद्दीन के घर के पास सड़क किनारे आरसीसी नाला निर्माण कार्य पारित है. इसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत कराने पर बल दिया जाये. सड़क पर पानी लगने के कारण नाला का हो रहा है निर्माण तीन वार्ड को जोड़ने वाली सड़क पर नाला नहीं होने की वजह से उक्त सड़क पर जलजमाव की समस्या हो जाती है. ग्रामीणों की मांग पर उक्त सड़क पर नाला निर्माण पन्द्रहवीं वित्त योजना के मद से करीब साढ़े सात लाख से दो सौ बीस फीट लम्बा नाला निर्माण किया जा रहा है. सड़क किनारे बिहार सरकार की जमीन से तीन से चार फीट मिट्टी काट कर नाला निर्माण किया गया है. निर्माण के दौरान निकली मिट्टी को बेची नहीं गयी है. उसे छठ घाट निर्माण कार्य में लगाया गया है. एनओसी के लिए एक फरवरी को कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल कटिहार से पत्राचार किया गया है. नूर आलम, मुखिया,ग्राम पंचायत राज कमरा, बलरामपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें