18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट को लेकर एनडीए में फीलगुड, तो विपक्ष को नहीं आया रास

केंद्रीय बजट पर जिले में नेताओं ने दिया अपना मत

कोढ़ा. पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में पेश किये जाने के बाद बजट को कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में किसी ने सराहा और आम आदमी के हित में बताया. तो कोई इस बजट को महज छलावा बताया. बजट को लेकर एनडीए में फीलगुड तो विपक्ष को नहीं आया रास. बजट को लेकर भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डोमन चौधरी ने कहा कि यह बजट खुशहाली का एक गाथा कहा जायेगा. इस बजट में व्यवसाय, शिक्षा, रोजगार, अन्नदाता, महिलाओं व युवाओं पर फोकस को ध्यान में रखा गया है. भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रमन झा ने भी इस बजट को बेहतर बताया तथा कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि बजट में किसान से लेकर गरीब मजदूर के जनकल्याणार्थ का बहुत ख्याल रखा गया है. भाजपा नेता भानु मिश्रा ने कहा कि प्रस्तुत इस बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार मानना होगा कि उन्होंने बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. राजद प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार दास ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रस्तुत इस बजट में आम लोगों का ख्याल नहीं रखा गया है. किसान मजदूर इस बजट से ठगा महसूस कर रहे हैं. जबकि महंगाई को कम करने वाली बातों को भी नजरअंदाज किया गया है. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ने अमरजीत यादव ने कहा कि यह बजट सही मायने में घोर निराशा पैदा करती है. बजट में गरीब मजदूर किसानों की अनदेखी की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें