सीमांचल एक्सप्रेस में आरक्षित बर्थ पर जबरन सफर करने को लेकर महिला रेलयात्री ने किया हंगामा
रेल पुलिस ने कराया मामला शांत
कटिहार. 12488 सीमांचल एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान एक महिला आरक्षित बर्थ पर जबरन सफर करने को लेकर हंगामा करती रही. घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस उक्त कोच में पहुंची तथा महिला को समझाने में जुट गयी. काफी मशक्कत के बाद उक्त कोच को खाली कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जोगबनी से दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस 12488 अपने निर्धारित समय पर कटिहार रेलवे स्टेशन पर पहुंची. ट्रेन के रुकते ही सभी पैसेंजर अपने आरक्षित बर्थ पर पहुंचे. इसी दौरान टीटीई बर्थ संख्या 30 पर पहुंची तथा बर्थ में सवार महिला यात्री से टिकट मांगा. महिला यात्री टिकट देने से आनाकानी की. जब टीटीई के बार-बार अनुरोध करने पर भी महिला सवार यात्री ने टिकट नहीं दिया तो रेल पुलिस को बुलाने की बात कही. इस दौरान उक्त महिला टीटीई द्वारा टिकट फाड़ने की बात करते हुए जिद पर अड़ी रही. हंगामा करने लगी. उस कोच के यात्रियों को भी परेशानी हो रही थी, जिसे लेकर उसे कंपार्टमेंट में सवार अन्य यात्रियों ने महिला को समझने का प्रयास किया. लेकिन वह महिला उन यात्रियों से भी अभद्रता से बात करती. इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी उक्त कोच में पहुंची. रेल पुलिस को भी महिला रेलयात्री को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बावजूद महिला सीट छोड़ने को तैयार नहीं थी. जब रेल पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की बात कही तो उक्त महिला ने सीट छोड़ा. इस संदर्भ में रेल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आरक्षित कोच में महिला यात्री द्वारा हंगामा की सूचना पर जीआरपी पहुंची लेकिन कुछ ही देर में ट्रेन का सिग्नल हो गया और ट्रेन खुल गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है