पश्चिम बंगाल का खाद बिहार में बेरोकटोक ऊंचे दामों पर बिक रही

पश्चिम बंगाल का खाद बिहार में बेरोकटोक ऊंचे दामों पर बिक रही

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 6:41 PM

– बिहार के दुकानों में बंगाल से खाद्य का सप्लाई मूल्य से अधिक कीमतों पर खाद लेने पर मजबूर किसान, कालाबाजारियों के हौसले बुलंद आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के किसानों को कई दुकानों पर उचित मूल्य से अधिक कीमतों पर खाद लेने पर किसान मजबूर हो रहे है. इन दिनों मक्का, सरसों, आलू एवं गेहूं आदि सहित कई अन्य फसलों को लगाये जा रहे है. किसानों द्वारा खेतों में खाद का इस्तेमाल भी जोरों से किया जा रहा है. यही कारण है की रसायनिक खादों की खरीदारी अत्यधिक देखी जा रही है. जिस कारण किसानों को आर्थिक रूप से कमजोर किया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के कई दुकानदारों द्वारा सरकारी खाद पर लिखे को हटा कर उन्हें मनमाने तरीके से अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा है. जिसके शिकार किसानों को ही बनाया जा रहा है. जबकि प्रखंड क्षेत्र के कई दुकानों में नकली खाद व फसलों में देने वाले नकली दवाइयों के साथ-साथ कालाबाजारी का बाजार गर्म है. आजमनगर कृषि कार्यालय में कार्यरत इंद्रजीत कुमार ने बताया कि यूरिया खाद का सरकारी मूल्य 266.50 प्रत्येक 45 किलोग्राम व डीएपी खाद का मूल्य 1350 प्रत्येक 50 किलोग्राम एवं पोटास खाद का सरकारी मूल्य 1700.50 रुपए प्रत्येक बोरी का मूल्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version