कोढ़ा में रबी बुआई के साथ बेरोकटोक खुल रहे खाद दुकान
डेढ़ गुने कीमत पर मिल रही है डीएपी
कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रबी फसल के बुआई का मौसम शुरू होते ही पूरे क्षेत्र में बेरोकटोक उरवर्क रसायनों व खाद और बीज दुकानें गांव मुहल्लों के चौराहों पर खुले आम बिना अनुज्ञपति के खुल गयी है. यही नहीं इन दुकानों में अमानक उरवर्क की बिक्री हो रही है. इन दिनों प्रखंड क्षेत्र में डीएपी खाद की किल्लत देखी जा रही है. दुकानदार मूल्य से अधिक कीमत पर डीएपी बेच रहे हैं. इन सभी बातों की जानकारी कृषि विभाग के आलाधिकारी को है, पर वे खामोश हैं. बता दें कि अमानक उर्वरक से जहां किसानों के फसल को नुकसान पहुंच रहा है. सरकार को भी भारी भरकम राजस्व की हानी हो रही है. कोढ़ा के गेड़ाबाड़ी, खेरिया, कोलासी समेत आदि गांवों में बिना अनुज्ञपति के कई उर्वरक की दुकानें खुले आम चल रही है. यही नहीं सरकार द्वारा तय रेट से अधिक रेट पर उर्वरक की बिक्री होती है. कहने को तो पैक्स के माध्यम से किसानों को सरकारी मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने की योजना है. पर कोई भी पैक्स किसानों को उर्वरक उपलब्ध नहीं करा रहे हैं. जिस कारण किसानों में सरकार व विभाग के प्रति नाराजगी व्याप्त है. किसान बताते हैं कि अगर सरकार योजना को सही ढंग से लागू नहीं कर सकती है तो घोषणा ही नहीं करें. बहरहाल किसानों के इस समस्या पर रबी के समय में ध्यान देने की जरूरत है. सूत्रों पर अगर याकिन करें तो सबसे बड़ी बात यह है कि बगैर लाइसेंस के खाद दुकानों पर नकली खाद आसानी से खपाया जा रहा है. विभाग चुप्पी साधी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है