शवदाह गृह निर्माण को लेकर दो पक्षों में भीषण झड़प, एक दर्जन घायल

शवदाह गृह निर्माण को लेकर दो पक्षों में भीषण झड़प, एक दर्जन घायल

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 7:11 PM

– झड़प में घायल व्यक्ति को सहारा देते परिजन आबादपुर बारसोई प्रखंड के चापाखोर पंचायत स्थित चापाखोर ग्राम में गुरूवार की दोपहर शवदाह गृह निर्माण को लेकर दो पक्षों में भीषण झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गये. घायलों को आनन-फानन में उनके परिजन घटना स्थल से उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई ले आये. जहां समाचार लिखे जाने तक चिकित्सकों के द्वारा उनका उचित उपचार किया जा रहा है. इस संबंध में चापाखोर पंचायत के पंसस प्रदीप दास ने बताया कि मनरेगा योजना से चापाखोर ग्राम में शवदाह गृह का निर्माण किया जा रहा है. पंसस ने बताया कि उक्त स्थल पर लम्बे समय से चापाखोर एवं नलसर पंचायत स्थित जाहिरपुर के लोग दाह संस्कार करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि गुरूवार को शवदाह गृह निर्माण कार्य के दौरान नलसर पंचायत स्थित जाहिरपुर ग्राम के लोग बड़ी संख्या में निर्माण स्थल पर आ पहुंचे तथा निर्माण कार्य को बंद करने की बात कही. मौके पर निर्माण स्थल पर बड़ी संख्या में चापाखोर तथा मिठापुर ग्राम के लोग इकट्ठे हो गये. देखते ही देखते दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गयी. इसके पश्चात तीखी बहस भीषण झड़प में तब्दील हो गयी. दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे से वार करना आरम्भ कर दिया. इस झड़प में दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन लोग बूरी तरह से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने पर आबादपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत कर मामले को शांत करने का प्रयास किया. इस संबंध में दूसरे पक्ष की ओर से जाहिरपुर के वार्ड सदस्य छोटन दास ने बताया कि उक्त शमशान में जाहिरपुर के लोग लम्बे समय से दाह संस्कार करते आ रहे हैं. बावजूद इसके उक्त स्थल पर जबरन चापाखोर के लोगों व वहां के पंसस के द्वारा बगैर मशवरा किये ही शवदाह गृह का निर्माण किया जा रहा है. वार्ड सदस्य छोटन दास के मुताबिक उक्त शमशान जाहिरपुर के लोगों का है. मौक़े पर बड़ी संख्या में जाहिरपुर के लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उक्त स्थल पर चापाखोर के लोग कैसे कोई निर्माण कर सकते हैं. उन्होंने चापाखोर के लोगों के द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य को अनुचित बताते हुए इसे तत्काल रोकने की बात कही. कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि जाहिरपुर के लोगों के द्वारा चापाखोर के लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया गया है. मामले की तफशीस कर उचित कार्यवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version