कोढ़ा. थाना क्षेत्र के एनएच 31 पथ पर गोंदवारा के समीप स्कार्पियो व डीसीएम वैन की भीषण टक्कर में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए पूर्णिया हायर सेंटर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, अखिलेश कुमार सिंह उम्र 55 वर्ष अपने पत्नी मोना कुमारी उम्र 50 वर्ष, बहु संगीता कुमारी 24 वर्ष, पुत्र विजय कुमार 26 वर्ष सभी के साथ स्कॉर्पियो पर सवार होकर खगड़िया शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे. इसी बीच एनएच 31 पथ पर गोंदवाड़ा के निकट विपरीत दिशा से मवेशियों से लदी डीसीएम वाहन से स्काॅर्पियो की भीषण टक्कर हो गयी. दुर्घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों ने कोढ़ा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस सदलबल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी लेते हुए सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया है. जहां सभी का इलाज जारी है. कोढ़ा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इधर, घायलों में अखिलेश कुमार सिंह पत्नी मोना कुमारी भी शामिल हैं, जो कोढ़ा के मुसापुर में सेविका के पद पर कार्यरत है. उनकी दुर्घटना को लेकर सभी सेविकाएं ने गहरी चिंता जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है