20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार में होगा पंचम राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता

चतुर्थ बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कटिहार के नौ खिलाड़ियों ने गोल्ड पर जमाया कब्जा

कटिहार. चतुर्थ बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कटिहार जिले के नौ ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने गाेल्ड पर कब्जा जमाया है. 14 से 16 जून तक मोतिहारी के खेल भवन में आयोजित चतुर्थ बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कुल 18 पदक जीतकर ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने जिला का मान बढ़ाया है. मालूम हो कि 25 सदस्यी कटिहार जिला ताइक्वांडो टीम मैनेजर शिवशंकर झा ब्लैक बेल्ट सह राष्ट्रीय रेफरी और कोच क्रमशः ललन कुमार कुमार राष्ट्रीय रेफरी सह ब्लैक बेल्ट एवं राहुल कुमार दास ब्लैक बेल्ट एवं राष्ट्रीय रेफरी की निगरानी में राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लिया था. प्रतियोगिता में कटिहार जिला ताइक्वांडो टीम ने कुल 18 पदकों से 9 स्वर्ण पदक 5 रजत पदक एवं 4 कांस्य पदक प्राप्त कर कटिहार जिला को गौरवान्वित किया है. जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह अंतराष्ट्रीय रेफरी ने बताया कि राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पूर्ण रूप से सेंसर सिस्टम का उपयोग हुआ है. मालूम हो कि सेंसर सिस्टम का उपयोग राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में किया जाता है. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आगामी होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए बिहार राज्य ताइक्वांडो टीम में चयनित माने जायेंगे. कटिहार ताइक्वांडो टीम की जबरदस्त प्रदर्शन पर संघ के महासचिव शैलेंद्र सिन्हा ने खुशी प्रकट करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया है. संघ के उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, विकास यादव, पुष्पेश कुमार, इमरान, कुमार गौरव, श्रेष्ठ राज, मकसूद आलम, रूबी कुमारी, भाव्या, आकाश कुमार, प्रियांशु, प्रिंस एवं खिलाड़ियों के अभिभावकों तथा कटिहार के अन्य खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दीं हैं.

इन खिलाड़ियों ने दिखाया जज्बा

मोतिहारी में दो दिवसीय फोर्थ राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कटिहार जिला के खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन रहा. नौ ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है. जिन खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया है. उसमें से विकास सिंघम, सिमरन कुमारी, उद्भव कृष्ण, राज अमन, देव कुमार यादव, अरमान, सोनाक्षी कुमारी, अंजली कुमारी, अंजली रमण ने गोल्ड पाने में कामयाब रहे. जबकि सिल्वर पदक लाने मे आयुष राज, दिव्यम कुमार, राज नंदनी, कुसुम कुमारी, कायधु मंडल गुप्ता शामिल हैं. ब्रांच पदक से सम्मानित होने वाले हषित कश्यप, शिखा कुमारी और आदिया कुमारी शामिल हैं.

अंतरराष्ट्रीय रेफरी सह जिला संघ के अध्यक्ष सम्मानित

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के अवसर पर कटिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार सिह अंतरराष्ट्रीय रेफरी को बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता द्वारा सम्मानित किये जाने पर खेल प्रेमियों में हर्ष है. संघ के महासचिव शैलेंद्र सिन्हा ने बताया कि आगामी बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन कटिहार जिला में होना है. इसको लेकर तैयारी पूरी की जा रही है. संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि खेल मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया है कि बिहार राज्य में ताइक्वांडो के विकास के लिए हरसंभव मदद किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें