रुपये की लेन-देन को लेकर दो पक्षों में मारपीट

आर्मी जवान सहित दो गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 11:20 PM

कटिहार. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरवासा फोरलेन के समीप दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्ष की ओर से दिए आवेदन के आधार पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने मामले में कांड दर्ज कर दोनों पक्ष के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. घटना को लेकर पहले पक्ष की सविता कुमारी ने कहा कि वह अपने पति मनोज कुमार के साथ छठ पर्व को लेकर कदवा पोखर टोला अपने ससुराल आई थी. जहां जमशेदपुर लौटने के दौरान सरवासा फोरलेन के पास कदवा पोखर टोला के रोहित कुमार, रौशन कुमार, पंकज कुमार और महादेव महतो के साथ कुछ युवक गाड़ी रोक कर मारपीट करने लगे. जब इस बात को लेकर थाने में आवेदन देने पहुंचे तो दूसरे पक्ष भी वहां आवेदन देने पहुंच गए और थाना के पास ही फिर से मारपीट करने लगे. सविता ने कहा कि उसके पति मनोज ने लगभग 10 साल पहले रोहित से कुछ पैसे अकाउंट के माध्यम से उधार लिए थे. जिसे उन्होंने कैश देकर चुकता कर दिया. लेकिन रोहित इस अकाउंट का हवाला देकर दुबारा पैसा मांग रहा है. जिसको लेकर उन्होंने मारपीट की. दूसरे पक्ष रोहित की पत्नी इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दी. बताते चले कि रोहित भारतीय सेना में जवान के रूप में कार्यरत है और छठ पूजा को लेकर कटिहार अपने घर आए थे और छुट्टी खत्म होने के बाद वापस लौट रहे थे. कहते हैं थानाध्यक्ष ———————— दोनों पक्ष के शिकायत पर पुलिस ने कांड दर्ज कर मामले में कार्रवाई करते हुए रोहित और मनोज दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शशि रंजन कुमार, पुलिस निरीक्षक मुफस्सिल थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version