रंगकोल गांव में छेड़खानी का विराेध करने पर मारपीट

आरोपित पिता व उसके तीन पुत्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 11:07 PM

फलका. थाना क्षेत्र के रंगकोल गांव में पड़ोसी युवती से छेड़खानी करने के विवाद में रविवार को दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने से पीड़ित युवती की मां गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. आनन-फानन में घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर पिता पुत्र समेत आठ लोगों पर मामला दर्ज करायी है. इधर, आवेदन मिलते ही थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिता समेत तीन पुत्रों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. पीड़ित राकेश यादव ने थाना में दिये आवेदन में आरोप लगाते हुए कहा है कि पड़ोस के ही गोपाल यादव का पुत्र नीतीश कुमार अपने छत पर चढ़ कर मेरी पुत्रियों को गंदे गंदे इशारा करता था. कागज पर अभद्र बातें लिख कर मेरे आंगन में फेंक देता है. इससे मेरी पुत्री परेशान होकर सारी जानकारी मुझे दी. इस बात को लेकर नीतीश के परिजनों को शिकायत करने गया, तो उल्टे वे लोग मुझे गाली गलौज देने लगे. इसके बाद नीतीश यादव, ललित यादव, मुकेश यादव, गोपाल यादव, सोनी देवी, नंद लाल यादव, बिनोद यादव लाठी डंडा दबिया हाथ में लेकर मेरे दरवाजे पर आकर मारपीट करने लगे. इसी बीच मेरी पत्नी मुझे बचाने आई तो नीतीश कुमार ने जान मारने के नीयत से मेरी पत्नी को दबिया से मार कर जख्मी कर दिया. सभी ने मेरी तीनों पुत्रियों के साथ भी मार पीट किया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही दूसरे आरोपित के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. इधर, आरोपित पक्ष ने बताया मेरे ऊपर लगाया गया आरोप झूठा व बेबुनियाद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version