बरारी. थाना क्षेत्र के पश्चिमी बारीनगर पंचायत के कादर टोला वार्ड चार निवासी अमृत मंडल के घर आपसी विवाद में पड़ोस का कुछ लोग घर में घुसकर मारपीट करने का विरोध करने पर जमकर मारपीट कर कई लोगों को घायल कर दिया. घायल अमृत मंडल ने बताया कि पड़ोसी को हमारे घरेलू मामले में आने कोई मतलब नहीं था. लेकिन जबरन मारपीट किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी बरारी लाया गया. जहां डॉ प्रियंका कुमारी व बिनोद राम ने बताया कि हेड इंजूरी अमृत मंडल, मनीषा देवी, पुचिया देवी, शिवचुन मंडल, खुरचन मंडल को सिर व शरीर में चोट होने का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल कटिहार रेफर किया गया. घटना सोमवार रात्री की है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल्लाह घायलों की मदद में लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है